logo-image

सुवेंदु अधिकारी के जाने से नंदीग्राम में क्या कमजोर पर जाएगी TMC?

नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र( Nandigram Assembly) पूर्बा मेदिनीपुर जिले में स्थित है. यह सीट तमलुक लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट पर अधिकारी सुवेंदु विधायक थे. लेकिन हाल में ही उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Updated on: 30 Dec 2020, 07:41 PM

नंदीग्राम :

नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र( Nandigram Assembly) पूर्बा मेदिनीपुर जिले में स्थित है. यह सीट तमलुक लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट पर अधिकारी सुवेंदु विधायक थे. लेकिन हाल में ही उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अब वो ममता बनर्जी के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. 

2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कुल 331054 जनसंख्या में से 96.65% ग्रामीण है और 3.35% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 16.46 और 0.1 है.

इस सीट पर मतदाता की संख्या 

 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 246434 मतदाता और 278 मतदान केंद्र हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाता 84.18% था, जहां 2016 के विधानसभा चुनाव में यह 86.97% था. AITC, BJP को 2016 में क्रमशः 66.79%, 5.32% वोट मिले.

साल 2016 में हुए विधानसभा में अधिकारी सुवेंदु ने सीपीआई के अब्दुल कबी को हराया था. 134623 (66.79%) वोट सुवेंदु को मिले थे. वहीं अब्दुल कबी को 53393 (26.49%) वोट लोगों ने दिया. जीत का अंतर 40.3 प्रतिशत यानी 81230 था. 

कब किसके हाथ में रहा यह सीट

1967-1972- भूपल चंद्र पांडा- सीपीआई
1977- प्रबीर जाना- जनता पार्टी
1982- भूपल चंद्र पांडा-सीपीआई
1987- सक्ति बाल- सीपीआई 
1991- सक्ति बाल-सीपीआई 
1996- देबी शंकर पांडा- कांग्रेस
2001-2006- इलियास मोहम्मद एसके- सीपीएम 
2009 उप चुनाव- फिरोज बीबी- टीएमसी 
2011- फिरोज बीबी-टीएमसी 
2016- सुवेंदु अधिकारी- टीएमसी