logo-image

Bihar Assembly Election 2020:नवीनगर सीट पर JDU फिर दोहराएगी इतिहास या कोई और मारेगा बाजी, पढ़ें पूरा समीकरण

नवीनगर विधानसभा सीट काराकट लोकसभा के अंदर आता है. यहां के विधायक हैं वीरेंद्र कुमार सिंह. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बाजी मारी थी.

Updated on: 06 Nov 2020, 06:28 PM

नई दिल्ली :

नवीनगर विधानसभा सीट काराकट लोकसभा के अंदर आता है. यहां के विधायक हैं वीरेंद्र कुमार सिंह. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बाजी मारी थी. इससे पहले भी इस सीट पर जेडीयू का ही कब्जा रहा. साल 2010 के हुए चुनाव में वीरेंद्र कुमार सिंह ने ही कब्जा जमाया था. वहीं साल 2005 के चुनाव में इस सीट पर एलजेपी का कब्जा हुआ. एलजेपी के विजय कुमार सिंह यहां के विधायक बने. लेकिन पिछले दो बार से जेडीयू यहां अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं. इस बार के चुनाव में जेडीयू अपना इतिहास दोहराएगी या फिर बाजी कोई और ले जाएगा वो तो चुनाव के बाद पता चलेगा.

नवीनगर पर मतदाताओं की संख्या 

फिलहाल नवीनगर सीट का पूरा समीकरण समझते हैं. नवीनगर में 252738 मतदाता हैं. जिसमें 54 प्रतिशत पुरूष और 45 प्रतिशत महिला है. पिछले चुनाव में 135342 लोगों ने वोट डाले थे. वोट प्रतिशत 53.6 था. यहां जेडीयू के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बीजेपी के गोपाल नारायण को को हराया था.

नवीनगर के मुख्य मुद्दे

नवीनगर के आम लोगों की समस्या पानी, बिजली सड़क और रोजगार है. नालियों की भी यहां समस्या है. इस क्षेत्र में एक बड़ी समस्या सिंचाई की भी है. अधिकतर इलाके असिंचित हैं ओर नहरें दशकों से अधूरी पड़ी हैं. इसका दक्षिणी इलाका बेतरह उग्रवाद प्रभावित है जहां विकास कार्यों पर भी असर पड़ रहा है. ग्रामीण सड़कों की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है.


पिछले 6 विधानसभा में कौन-कौन रहे विधायक
वर्ष  विधायक का नाम  पार्टी
2015 वीरेंद्र कुमार सिंह जेडीयू
2010 वीरेंद्र कुमार सिंह जेडीयू
2005 (अक्टूबर) विजय कुमार सिंह लोजपा
2005 (फरवरी) भीम कुमार आरजेडी
2000 भीम कुमार आरजेडी
1996 लवली आनंद सपा(उपचुनाव)
1995 विरेंद्र कुमार सिंह जनता दल
1990 रघुवंश प्रसाद सिंह कांग्रेस