यूपी चुनाव 2017: सीएम अखिलेश और मुलायम प्रजापति के लिए मांगेंगे समर्थन

समाजवादी पार्टी नेता गायत्री प्रजापति के खिलाफ़ गैंगरेप और यौन उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

समाजवादी पार्टी नेता गायत्री प्रजापति के खिलाफ़ गैंगरेप और यौन उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
यूपी चुनाव 2017: सीएम अखिलेश और मुलायम प्रजापति के लिए मांगेंगे समर्थन

Photo collage

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव 23 फरवरी को अमेठी के रामलीला मैदान में सपा प्रत्याशी गायत्री प्रसाद प्रजापति के लिए वोट मांगेंगे। वहीं 20 फरवरी को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी जनपद अमेठी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर गायत्री प्रजापति के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे। 

Advertisment

ग़ौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता गायत्री प्रजापति के खिलाफ़ गैंगरेप और यौन उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। गायत्री प्रसाद प्रजापति मुलायम के करीबी माने जाते हैं।

इससे पहले एक महिला ने उनपर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। महिला के मुताबिक़ प्रजापति ने तीन साल पहले उनसे उस वक्त दुष्कर्म किया था, जब वह उनसे मिलने गई थीं। उनका आरोप है कि उनकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया गया था। जब वह अचेत हो गईं, तब उनके साथ दुष्कर्म किया गया।

और पढ़ें: राहुल बोले, पीएम मोदी ने 'दिलवाले' के शाहरूख की तरह अच्छे दिन का वादा किया, ढाई साल बाद शोले का 'गब्बर' आ गया

महिला का यह भी आरोप है कि प्रजापति ने उनकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ली थीं। वह इन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए बीते दो साल से उनके साथ दुष्कर्म कर रहे थे।

और पढ़ें: अमित शाह ने कहा, यूपी में चल रहा है गुंडाराज, अखिलेश ने चुनाव के पहले ही स्वीकार कर ली है हार

IANS इनपुट के साथ

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 

Source : News Nation Bureau

mulayam-singh-yadav SP Prajapati
      
Advertisment