मुलायम के पास तीन विकल्प, लेकिन बेटे अखिलेश के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना ज्यादा

मुलायम अपने बेटे के खिलाफ मुस्लिम कार्ड खेलकर विधानसभा चुनाव में सपा के नतीजों को प्रभावित कर सकते है।

मुलायम अपने बेटे के खिलाफ मुस्लिम कार्ड खेलकर विधानसभा चुनाव में सपा के नतीजों को प्रभावित कर सकते है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मुलायम के पास तीन विकल्प, लेकिन बेटे अखिलेश के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना ज्यादा

समाजवादी पार्टी की कलह पर चुनाव आयोग ने सोमवार को निपटारा करते हुए अखिलेश यादव को विजेता भले ही घोषित कर दिया हो, लेकिन मुलायम सिंह यादव इतनी जल्दी से हार मानने वाले नहीं हैं। अब मुलायम सिंह यादव के कम ही विकल्प बचे हैं। 

Advertisment

सपा की कमान अखिलेश यादव के हाथ में आ जाने के बाद मुलायम सिंह के पास तीन ही रास्ते बचे हैं। 

पहला यह कि वो अदालत जाएं और चुनाव आयोग के फेसले के खिलाफ याचिका दायर करें। हालांकि इसकी संभावना कम ही नज़र आती है, क्योंकि चुनावों के लिये नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में कोर्ट इस मामले में दखल नहीं देना चाहेगा।

दूसरा विकल्प ये है कि वो बेटे को राष्ट्रीय अध्यक्ष मान लें और खुद मार्ग दर्शक की भूमिका निभाएं लेकिन मुलायम अभी सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। 

तीसरा विकल्प ये हैं कि वो अलग पार्टी बनाकर बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ें और अखिलेश को हराकर अपनी जीत तय करें। वे पहले ही कह चुके हैं को वो अखिलेश के खिलाफ भी चुनाव लड़ सकते हैं। चाहे वो किसी दूसरी पार्टी के चुनाव चिन्ह से ही क्यों न हो। उन्होंने लोकदल के अध्यक्ष सुनील सिंह से भी फोन पर बात की थी।  

अखिलेश को सत्ता से हटाने के लिए मुलायम पहले ही मुस्लिम कार्ड खेल चुके हैं। वह जनमत में अखिलेश को मुस्लिम विरोधी दिखा चुके हैं और आने  वाले समय में यादव-मुस्लिम वोट को हथियाने  के लिये रणनीति भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम हितों के लिए अखिलेश के खिलाफ चुनाव भी लड़ सकता हूं

हाल ही में मुलायम ने कहा था,''मैंने मुसलमानों के लिए जिया है और मैं उनके लिए मरुंगा। अगर मुस्लिम हितों की बात आती है तो मैं अखिलेश से भी लड़ूंगा।'

ये भी पढ़ें: मुलायम अगर अकेले चुनाव लड़े तो आज़म खान को प्रोजेक्ट कर सकते है सीएम उम्मीदवार, बेटे अखिलेश के खिलाफ ये हो सकता है तुरूप का पत्ता

HIGHLIGHTS

  • साइकिल से उतरने के बाद मुलायम के पास तीन रास्ते, अदालत जाएं, बेेटे से मिलकर काम करें या अखिलेश के खिलाफ लड़ें चुनाव 
  • बेटे अखिलेश यादव को सत्ता से हटाने के लिए मुलायम खेल सकते है मुस्लिम कार्ड 
  •  समाजवादी पार्टी का वोट बैंक यादव और मुस्लिम को माना जाता है 

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Samajwadi Party mulayam singh
      
Advertisment