प्रशांत किशोर से मुलाकातों के बाद मुलायम ने गठबंधन को कहा बाय-बाय

मुलायम ने कहा कि सपा किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी, जिन्हें भी सपा में शामिल होना है वो आ सकते हैं।

मुलायम ने कहा कि सपा किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी, जिन्हें भी सपा में शामिल होना है वो आ सकते हैं।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
प्रशांत किशोर से मुलाकातों के बाद मुलायम ने गठबंधन को कहा बाय-बाय

फाइल फोटो

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले किसी भी गठबंधन की संभावना से इनकार कर दिया है। मुलायम ने कहा कि सपा किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी, जिन्हें भी सपा में शामिल होना है वो आ सकते हैं। कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल ही में शिवपाल, अखिलेश और मुलायम से मुलाक़ात की थी। इन मुलाकातों से लगने लगा था की कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन पर सहमति बन सकती है।

Advertisment

इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि महागठबंधन का साफ मतलब है कि समाजवादी पार्टी ने चुनाव से पहले ही अपनी हार मान ली है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश से मिले प्रशांत किशोर, बड़ी तस्वीर पर हुई बातचीत

एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में अखिलेश ने कहा था कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए जो कुछ भी संभव होगा, वह किया जाएगा। इस मुलाक़ात में 'बड़ी तस्वीर' को लेकर बातचीत हुई थी। क्या यह बड़ी तस्वीर महागठबंधन बनाने की बाबत है, इस बारे में कुछ साफ़ पता नहीं चल पाया।

Source : News Nation Bureau

Samajwadi Party mulayam-singh-yadav mayawati Prashant Kishore up assembly election 2017
      
Advertisment