/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/11/congressrajasthan-23-5-36.jpg)
Madhya Pradesh Election Result 2018
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुमत से तीन सीट कम कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी में है. पार्टी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर समय मांगा है. राज्य में मतगणना का दौर मंगलवार की देर रात तक जारी रहा. कांग्रेस 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी 109 सीटों पर अटकी है. सरकार बनाने में सक्षम होने का दावा करते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर समय मांगा है.
कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र भेजकर सरकार बनाने का अपना दावा पेश करने के लिए समय मांगा है. राज्यपाल की ओर से देर रात या सुबह का समय मिलता है तो उसी समय पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर अपना दावा पेश करेगा.
कांग्रेस के राज्यपाल से समय मांगने पर बीजेपी के जनरल सेक्रटरी वीडी शर्मा ने कहा, 'कांग्रेस जल्दी में है, अभी फाइनल रिजल्ट नहीं आया है. उन्हें इंतजार करना चाहिए, जब आखिरी नतीजे आएंगे तो बीजेपी को बहुमत मिलेगा.'
Madhya Pradesh BJP general secy VD Sharma on Congress party seeking appointment with the Governor to stake claims to form govt in state: They are in a hurry, the final result has not come yet. They should wait, when the final results come, BJP will be the one with the majority. pic.twitter.com/542PPIXcKt
— ANI (@ANI) December 11, 2018
वहीं कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने विजयी उम्मीदवारों की बुधवार को भोपाल में बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधायकों की उपस्थिति में कांग्रेस अगली रणनीति तय करेगी.