logo-image

Bihar Election Result 2020: मोतिहारी से BJP उम्मीदवार प्रमोद तिवारी आगे चल रहे हैं

इस बार 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.  

Updated on: 10 Nov 2020, 11:36 AM

मोतिहारी:

बिहार चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आज यानी मंगलवार को बिहार चुनाव का मतगणना शुरू हो चुके हैं. रूझानों में मोतिहारी विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. प्रमोद तिवारी की बढ़त दिख रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ दिन ही बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर पूरी तरह कस ली है. सभी पार्टी के नेतागण चुनावी मैदान पर उतर चुके हैं और जोर-शोर से अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इस बार बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बार 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.  

और पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: जानें राजनगर विधानसभा क्षेत्र के बारे में सबकुछ

जानें मोतिहारी क्षेत्र के बारे में-

बिहार की राजधानी पटना से 170 किमी दूर पूर्वी  चंंपारण बिल्‍कुल नेपाल की सीमा से सटा हुई है. इसे लोग मोतिहारी के नाम से भी जानते है. मोतीहारी बिहार राज्‍य के पूर्वी चंपारण जिले का मुख्‍यालय है.  ऐतिहासिक दृष्टि से भी इस जिले को काफी महत्‍वपूर्ण माना जाता है.बताया जाता है कि किसी समय में चंपारण, राजा जनक के साम्राज्‍य का अभिन्‍न भाग था. वहीं स्‍वतंत्रता संग्राम में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी ने तो अपने राजनीतिक आंदोलन की शुरुआत यही से की थी. 

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रमोद कुमार को 79,947 वोट हासिल हुए थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के बिनोद कुमार श्रीवास्तव को 61,430 वोट मिले थे. वहीं साल 2010 के चुनाव में भी बीजेपी के प्रमोद कुमार विजयी हुए थे. उन्हें 51,888 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी के राजेश गुप्ता को 27,358 वोट हासिल हुए थे.

सन् 1977 और 1980 में कांग्रेस की प्रभावती गुप्ता ने जनता पार्टी और सीपीआई को मात दी थी. 1985 में सीपीआई के त्रिवेणी तिवारी ने इतिहास बदला और वह लगातार तीन बार 1995 तक जीतते रहे. साल 2000 में आरजेडी की रमा देवी ने बीजेपी को हराया. वहीं  2005 में भी बीजेपी के प्रमोद कुमार जीते. इसके बाद वह अपनी जीत दर्ज करते रहे हैं.

मोतिहारी से अबतक चुने गए विधायक-

  • 1977- प्रभावती गुप्ता (Congress)
  • 1980- प्रभावती गुप्ता (Congress)
  • 1985- त्रिवेणी तिवारी (CPI)
  • 1990- त्रिवेणी तिवारी (CPI)
  • 1995- त्रिवेणी तिवारी (CPI)
  • 2000- रमा देवी (RJD)
  • 2005(फरवरी)- प्रमोद कुमार (BJP)
  • 2005(अक्टूबर)- प्रमोद कुमार (BJP)
  • 2010- प्रमोद कुमार (BJP)
  • 2015- प्रमोद कुमार (BJP)

मोतिहारी की खासियत-

मोतिहारी में महात्मा गांधी की याद में यहा गांधीवादी मेमोरियल स्तंभ बनाया गया है . इसे शांतिनिकेतन के प्रसिद्ध कलाकार नंद लाल बोस ने डिजाइन किया था. स्तंभ की आधारशिला 10 जून 1972 को तत्कालीन राज्यपाल डी.के. बरूच द्वारा रखी गई थी. यह 48 फीट लंबा पत्थर का स्तंभ है और उसी स्थान पर स्थित है, जहां महात्मा गांधी को अदालत में पेश किया गया था.

मोतिहारी की स्थलाकृति अद्भुत दर्शनीय थी. तेजस्वी सुंदरता की मोतीझील झील (शास्त्रीय शब्दों में) शहर को दो हिस्सों में बांटती है. पर्यटन की दृष्टि यहां सीताकुंड, अरेराज, केसरिया, चंडी स्‍थान,ढा़का जैसे जगह घूमने के लिए खास है.