logo-image

हर बूथ से पल-पल की रिपोर्ट, 5 घंटे में सपा ने कर डाले ताबड़तोड़ 175 ट्वीट

सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आरोप लगाते हुए पहला ट्वीट रविवार सुबह 8 बजकर 3 मिनट पर किया गया.

Updated on: 20 Feb 2022, 02:08 PM

highlights

  • 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
  • सपा के ट्विटर हैंडल से अधिकांश ट्वीट शिकायती
  • ट्विटर हैंडल से हर घंटे ट्वीट करने का यह सिलसिला जारी

लखनऊ:

यूपी में तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान जारी है. 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान प्रकिया के बीच समाजवादी पार्टी ने ट्टविटर के जरिये हर बूथ से पल-पल की रिपोर्ट देते नजर आए. फर्जी मतदान से लेकर कई सीटों पर गड़बड़ी होने का आरोप सपा ने ट्विटर के जरिये पहुंचाती रही. सपा ने मतदान शुरू होते ही ट्वीट करना शुरू कर दिया और करीब पांच घंटे के अंदर 175 ट्वीट कर डाले. हालांकि सपा के ट्विटर हैंडल से अधिकांश ट्वीट शिकायती है. ट्विटर पर सपा की ओर से जहां साइकिल पर वोट दबाने की अपीली की गई वहीं फर्जी मतदान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई. सपा के ट्विटर हैंडल से हर घंटे ट्वीट करने का यह सिलसिला जारी है. 

यह भी पढ़ें : ...तो क्या पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से बदल जाएगी देश की राजनीति 

सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आरोप लगाते हुए पहला ट्वीट रविवार सुबह 8 बजकर 3 मिनट पर किया गया.  खबर लिखे जाने तक लगभग 175 से ज्यादा ट्वीट समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से किए गए हैं. इन ट्वीट में प्रदेश की 59 विधानसभाओं में जारी अलग-अलग मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाया गया है. राज्य के 16 ज़िलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले में मतदान होगा.