10 साल से लगातार घट रही इस विधायक की दौलत फिर भी सबसे अमीर

हर पांच साल बाद जहां विधायकों की संपत्‍ति कई गुना बढ़ जाती है वहीं छत्‍तीसगढ़ के एक विधायक की कुल संपत्‍ति में 51 करोड़ की कमी हुई है. पिछले 10 सालों से उसकी संपत्‍त्‍िा लगातार घट रही है इसके बावजूद वह अपने राज्‍य का सबसे अमीर विधायक है. जबकी इस राज्‍य के मुख्‍यमंत्री की दौलत 10 साल में 10 गुनी हो गई.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
10 साल से लगातार घट रही इस विधायक की दौलत फिर भी सबसे अमीर

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव

हर पांच साल बाद जहां विधायकों की संपत्‍ति कई गुना बढ़ जाती है वहीं छत्‍तीसगढ़ के एक विधायक की कुल संपत्‍ति में 51 करोड़ की कमी हुई है. पिछले 10 सालों से उसकी संपत्‍त्‍िा लगातार घट रही है इसके बावजूद वह अपने राज्‍य का सबसे अमीर विधायक है. जबकी इस राज्‍य के मुख्‍यमंत्री की दौलत 10 साल में 10 गुनी हो गई.

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ के अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी टीएस सिंहदेव की संपत्ति पिछले पांच सालों में 51 करोड़ रुपये घट गई है। इतनी रकम कम होने के बावजूद वह अभी भी 500 करोड़ से अधिक की सपंत्ति के मालिक हैं और अभी भी वह सबसे अमीर प्रत्‍याशी हैं. टीएस सिंहदेव की संपत्ति 2008 से लगातार कम हुई है।

यह भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश के इन पांच सबसे अमीर विधायकों से ज्यादा है इस MLA की दौलत, सुनकर रह जाएंगे दंग

गौरतलब है कि पिछले 10 साल में छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की दौलत 1000 प्रतिशत (10 गुना) बढ़कर करीब 10 करोड़ हो गई है.छत्‍तीसगढ़ के 2003 के चुनाव में निर्वाचन आयोग को दिए गए अपने हलफनामे में डॉ.रमन सिंह ने अपनी कुल संपत्‍ति करीब एक करोड़ बताई थी. जबकि 2013 के चुनाव में उनकी संपत्‍ति 5 करोड़ थी.

यह भी पढ़ें ः पहले चरण में कांग्रेस का अपने ही गढ़ में कड़ा मुकाबला, अजित जोगी ने बढ़ाई मुश्‍किलें

2013 के विधानसभा चुनाव के समय नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की कुल संपत्ति 551 करोड़ 46 लाख 98 हजार 685 रुपये थी। बुधवार को नामांकन दाखिले के साथ दिए गए हलफनामें में उन्होंने अपनी संपत्ति 500 करोड़ चार लाख सात हजार 613 रुपये 55 पैसे बताई है।सिंहदेव हाथ में नगदी दो लाख 80 हजार, आयकर रिटर्न के अनुसार वार्षिक आय 7.43 लाख रुपये है। बैंक खातों में कुल जमा राशि 22.09 लाख रुपये, कंपनियों भागीदारी शेयरों में निवेश व प्रदत्त ऋण 8.30 करोड़, कुल 1.03 करोड़ जेवरात विरासत में मिले हैं। 2.50 लाख रुपये का हथियार व साउंड सिस्टम है। कुल चल संपत्ति मूल्य 9.58 करोड़ रुपये है।

ऑडी समेत पांच गाड़ियां
टीएस बाबा के पास मर्सडिस,ऑडी, होंडा सिविक सहित पांच गाड़ियां हैं. उनके पास 491 करोड़ 42 लाख 92 हजार 706 रुपये की अचल संपत्ति भी है, जिसमें जमीन, मकान आदि शामिल हैं। विरासत में मिली अचल संपत्ति का बाजार मूल्य 491.42 करोड़ रुपये व स्व अर्जित अचल सपंत्ति की कीमत 8.61 करोड़ रुपये है।

Source : News Nation Bureau

TS Singh Deo Ambikapur dr raman singh congress richest MLA Chhattisgarh Election BJP Assembly election 2018 सबसे अमीर विधायक
      
Advertisment