Mizoram Election Result 2018: मिजोरम में किसकी बनेगी सरकार, आज हो जाएगा साफ

उत्तरपूर्वी राज्य मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग हुई और आज मिजोरम सहित बाकी चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Mizoram Election Result 2018: मिजोरम में किसकी बनेगी सरकार, आज हो जाएगा साफ

Mizoram Election Result 2018

उत्तरपूर्वी राज्य मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग हुई और आज मिजोरम सहित बाकी चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे है. मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं. राज्य की मुख्य पार्टी कांग्रेस है. पिछले चुनाव की बात करें तो कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 34 सीटें जीती थीं. इसके बाद दूसरे स्थान पर मिजो नेशनल फ्रंट रही जिसने 5 सीटों पर कब्जा किया था. मिजोरम पीपुल्स फ्रंट को 1 सीट मिली थी. वहीं पिछली विधानसभा चुनाव में बीजेपी मिजोरम में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. मतदान के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में हमेशा से बढ़त हासिल करते रहे मिजोरम में इस बार मतदान के प्रतिशत में सात प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गयी है.

Advertisment

मिजोरम में इस बार 75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मिजोरम में 2008 के विधानसभा चुनाव में 82.35 प्रतिशत और 2013 में 83.41 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में मिजोरम में 61.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. Mizoram Election Result 2018 के लाइव अपडेटस मंगलवार 11 दिसंबर यानि आज सुबह 6 बजे से News Nation और News State पर मिलने शुरू हो जाएंगे.

बता दें मिजोरम में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए , जिसका रिजल्ट (Mizoram Election Result 2018) 11 दिसंबर को आना है. मिजोरम की दस विधानसभा सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदान राज्य के तुइकुम विधानसभा क्षेत्र में हुआ. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान रहा, राज्य में 7,70,395 मतदाता हैं जिनमें 3,94,897 महिला मतदाता भी शामिल रहीं. मुकाबले में 209 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से 15 महिलाएं थीं.

Source : News Nation Bureau

mizoram election result 2018 mizoram
      
Advertisment