इस राज्य में कांग्रेस ने लगाया 12 नए चेहरों पर दांव

मिजोरम में सत्ता का हैट्रिक लगाने में जुटी कांग्रेस ने इस बार नए चेहरों पर दांव खेला हैं. पार्टी ने गुरवार को 36 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिनमे से 12 नए चेहरे हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
इस राज्य में कांग्रेस ने लगाया 12 नए चेहरों पर दांव

पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में सत्ता का हैट्रिक लगाने में जुटी कांग्रेस ने इस बार नए चेहरों पर दांव खेला हैं. पार्टी ने गुरवार को 36 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिनमे से 12 नए चेहरे हैं. सात वर्तमान विधायकों का टिकट कट गया है. मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ललथनहवला ने सूची जारी करते हुए कहा कि चार सीटों के उम्मीदवारों का एलान बाद में किया जाएगा. वह खुद दो सीटों से लड़ेंगे. कांग्रेस की जारी सूची में महज एक महिला का नाम है, जो मौजूदा सरकार में मंत्री हैं.

Advertisment

ललथनहवला कहते हैं कि सूची में तीन पूर्व छात्र नेताओं के अलावा एक पूर्व आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. उम्मीदवारों की सूची में पिछला विधानसभा चुनाव हारने वाले प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष लालमासामना घाका का नाम भी शामिल है. ललथनहवला अपने गृह क्षेत्र शेरछिप के अलावा चंफाई दक्षिण सीट से भी मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस बीते दिनों दो वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफे से सकते में है, लेकिन ललथनहवला का दावा है कि इससे जीत की संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा. 14 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आर. लालजियरलियाना ने इस्तीफा देकर विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) का दामन थाम लिया था. उसके बाद इस महीने पूर्व मंत्री लालरिनलियाना साइलो ने भी इस्तीफा दे दिया था. ललथनहवला ने दावा किया कि नए चेहरों के साथ पार्टी लगातार तीसरी बार यहां सत्ता में लौटेगी. उनका कहना है कि इस बार हमारी जीत आसान होगी.

Source : News Nation Bureau

North East मंत्री Lalthanhawla Mizo National Front कांग्रेस मुख्यमंत्री mizoram election congress ललथनहवला महिला
      
Advertisment