/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/24/flag-69.jpg)
मिजोरम विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 40 उम्मीवारों के नाम
कांग्रेस ने बुधवार को मिजोरम विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवंबर को होना है. वहीं मिजोरम के चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे. जारी लिस्ट में सामने आया है कि मुख्यमंत्री लल थनहावला दो सीटों सेरछिप और चंफाई दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे. वह 2008 से ही राज्य में कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.
Congress releases names of candidates for 40 seats for the upcoming #Mizoram Assembly Elections. pic.twitter.com/UXQ4Ds307n
— ANI (@ANI) October 24, 2018
बतादें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से कांग्रेस को 34 सीट, एमएनएफ को 5 और और एमपीसी को 1 सीट मिली थी. इस बार बीजेपी के उम्मीदवार भी मैदान में किस्मत आजमाएंगे.
Source : News Nation Bureau