/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/22/manohar-66.jpg)
हरियाणा बीजेपी नेता बैठक करते हुए (फोटो-ANI)
दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक चल रही है. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे. हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की जा रही है. बैठक में हरियाणा के मंत्री समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 पर व्यापक जन संपर्क अभियान शुरू करेगी बीजेपी
Meeting of Haryana BJP leaders underway at party headquarters in Delhi ahead of Legislative Assembly elections in the state. Chief Minister Manohar Lal Khattar also present. pic.twitter.com/dvFY8qW2BN
— ANI (@ANI) September 22, 2019
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 21 अक्तूबर को चुनाव होंगे. 24 अक्तूबर को मतों की गिनती की जाएगी. 27 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा तो 4 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी जब पार्टी को नहीं संभाल सकते तो देश क्या संभालेंगे: रामदास अठावले
चुनाव का पूरा शेड्यूल
नॉटिफिकेशन की तारीख : 27 सितंबर
नामांकन की आखिरी तारीख : 4 अक्टूबर
स्कूटनी की तारीख : 5 अक्टूबर
नामांकन वापसी की तारीख : 7 अक्टूबर
चुनाव प्रचार का आखिरी दिन : 19 अक्टूबर
21 अक्टूबर को दोनों राज्यों में होगा मतदान
24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
CEC सुनील अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे. हरियाणा में एक करोड़ 24 लाख वोटर हैं. हरियाणा में 2 नवंबर को वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. चुनाव की घोषणा के साथ ही शनिवार से ही हरियाणा में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. अब हरियाणा में नई योजनाओं की घोषणा नहीं हो सकेंगी.