logo-image

मेदिनीपुर विधानसभा सीट : बीजेपी के लिए जीत है जरुरी 

मेदिनीपुर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आती है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पश्चिम मेदिनीपुर संसदीय क्षेत्र से संसद हैं.

Updated on: 24 Jan 2021, 03:28 PM

कोलकाता:

मेदिनीपुर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आती है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पश्चिम मेदिनीपुर संसदीय क्षेत्र से संसद हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके मानस भुनिया को 88952 से हराया था.

मेदिनीपुर विधानसभा सीट  से 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. मेदिनीपुर विधानसभा अनारक्षित सीट है. साल 2016 में मेदिनीपुर में कुल 85 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से मृगेंद्र नाथ मैती ने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया के संतोष राणा को 32987 वोटों के मार्जिन से हराया था. 

मेदिनीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तुषार मुखर्जी को पिछले विधान सभा चुनाव में महज 22,567 मत मिले थे और तीसरे स्थान पर थे. देखना है इस विधानसभा चुनाव में क्या बीजेपी अपने हार का बदला ले पाती है या नहीं.