logo-image

मयनागुरी विधानसभा सीट पर TMC और RSP में होती है कड़ी टक्कर, जानें सियासी समीकरण

मयनागुरी विधानसभा सीट पर साल 2016 में मयनागुरी में कुल 89 प्रतिशत वोट पड़े थे. साल 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से अनंत देब आदिकारी ने रेवोल्‍यूशनरी सोशलिस्‍ट पार्टी के छाया दे (रॉय) को 34907 वोटों के मार्जिन से हराया था.

Updated on: 31 Jan 2021, 05:22 PM

मयनागुरी:

बंगाल विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीनों का वक्त बचा है. सियासी दल चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं. वहीं, मयनागुरी विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस बार मयनागुरी विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता तय करेगी.

यह भी पढ़ें : नटबारी विधानसभा क्षेत्र में TMC का दबदबा, जानें CPM का कितना असर

मयनागुरी विधानसभा सीट पश्चिम बंगालके जलपाईगुड़ी जिले में आती है. साल 2016 में मयनागुरी में कुल 89 प्रतिशत वोट पड़े थे. साल 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से अनंत देब आदिकारी ने रेवोल्‍यूशनरी सोशलिस्‍ट पार्टी के छाया दे (रॉय) को 34907 वोटों के मार्जिन से हराया था.

यह भी पढ़ें : शीतलकुची विधानसभा सीट पर TMC और CPM में इस बार भी हो सकता है कड़ा मुकाबला

इस विधानसभा सीट पर कुल दो लाख छत्तीस हजार छह सौ तिरसठ (236663) मतदाता हैं. दो लाख दस हजार नौ सोलह (210916) मतदाताओं ने वोट किया था. पश्चिम बंगाल की इस विधानसभा सीट पर 52 प्रतिशत पुरुष मतदाता हैं, वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 47 प्रतिशत हैं.