आजम खान जमीर को मारकर मुलायम- बबुआ की चाटुकारी कर रहे : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा है। पार्टी अध्यक्ष मायावती ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि आजम खान ने अपने जमीर को मारकर पहले मुलायम सिंह यादव की चाटुकारी की और अब बबुआ की कर रहे हैं।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा है। पार्टी अध्यक्ष मायावती ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि आजम खान ने अपने जमीर को मारकर पहले मुलायम सिंह यादव की चाटुकारी की और अब बबुआ की कर रहे हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
आजम खान जमीर को मारकर मुलायम- बबुआ की चाटुकारी कर रहे : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा है। पार्टी अध्यक्ष मायावती ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि आजम खान ने अपने जमीर को मारकर पहले मुलायम सिंह यादव की चाटुकारी की और अब बबुआ की कर रहे हैं।

Advertisment

बसपा अध्यक्ष ने कहा, 'आजम खान अपने जमीर को मारकर मुलायम और बबुआ की चाटुकारिता करते हैं। आजम खान की मुस्लिमों को सपा का गुलाम बनाने की कोशिश नाकाम हो गई है और बसपा के नेतृत्व में ही सांप्रदायिक शक्तियों को हराया जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'अब मुस्लिम समाज के लोग खुद अपने अच्छे-बुरे को समझ कर फैसला ले रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में केवल बसपा व उसका मजबूत नेतृत्व ही भाजपा एंड कंपनी, आरएसएस व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांप्रदायिक व फासिस्ट एजेंडे को विफल कर सकती है। इसलिए उन्होंने इस खास मकसद को लेकर काफी बढ़-चढ़ कर विधानसभा चुनाव में भाग लिया है।'

मायावती ने कहा, 'परंतु सपा नेता को अपने भविष्य से ज्यादा अपनी कौम की, सूबे की व मुल्क की फिक्र पहले करनी चाहिए। जहां तक बसपा का सवाल है तो इस पार्टी ने कभी किसी समाज का सिर झुकने नहीं दिया है। वह सर्वसमाज के हित व कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ हर स्तर पर काम करती रही है। यही कारण है कि मुस्लिम समाज के लोगों को बसपा के नेतृत्व पर ज्यादा भरोसा है। वे तथ्यों के आधार पर यह भी जानते हैं कि जब-जब बसपा सत्ता में रही है तब-तब भाजपा काफी कमजोर हुई है। जबकि जब सपा की यहां हुकुमत रही है तो भाजपा मजबूत हुई है। ऐसा इसलिए कि सपा व भाजपा दोनों में अंदरूनी मिलीभगत रही है और दोनों एक-दूसरे की भीतरी मदद करते रहे हैं।'

मायावती ने यह भी कहा कि भाजपा को हराने और सपा के चंगुल से निकलकर बसपा से जुड़ने के लिए मुस्लिम समाज का स्वागत है। मायावती ने प्रदेश के मुस्लिम समाज को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया है।

Source : IANS

Akhilesh Yadav mayawati UP SP
      
Advertisment