बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी लोगों के बीच यह अफवाह फैला रही है कि चुनाव बाद बीजेपी और बसपा सरकार बनाने के लिए गठबंधन कर सकते हैं।
बीजेपी और बसपा के बीच गठबंधन की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए मायावती ने इसे पार्टी के खिलाफ साजिश बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैला रही है।
कानपुर की रैली में मायावती ने कहा, 'हम बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने की बजाए विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे।' उन्होंने कहा कि समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के साथ जाने का भी कोई सवाल पैदा नहीं होता।
और पढ़ें: मायावती ने अखिलेश पर बोला हमला सपा सरकार में काम कम और अपराध ज्यादा बोलता है
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। 11 फरवरी को पहले चरण के तहत प्रदेश की 73 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। प्रदेश में मायावती की पार्टी अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं वहीं कांग्रेस और सपा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं।
सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के बाद सपा प्रदेश की 298 सीटों पर जबकि कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मायावती ने कहा कि वह अब प्रदेश में स्मारक नहीं बनवाएंगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, 'चुनाव में हार की वजह से बीजेपी की नींद उड़ी हुई है।' बीजेपी पर हमला करते हुएआरक्षण को खत्म करने की साजिश हो रही है।
एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, 'एसपी-कांग्रेस को वोट देने से बीजेपी को फायदा होगा।' मायावती ने कहा कि अगर राज्य में बीएसपी की सरकार बनती है तो किसानों की मदद की जाएगी।
और पढ़ें: जेटली ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, गठबंधन को बताया 'अवसरवादी'
HIGHLIGHTS
- मायावती ने कहा वह बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने की बजाए विपक्ष में बैठना पसंद करेंगी
- मायावती ने कहा कि BJP सोशल मीडिया पर बसपा और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर अफवाह फैला रही है
Source : News State Buraeu