उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे पर कटाक्ष करने का दौर जारी है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि इस बार उप्र में मोदी की हांडी नहीं चढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी को बताए कि दूध की नदियां कहां बह रही है?
मायावती ने देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'बीजेपी के पास उप्र में कोई मुद्दा नहीं है। केंद्र में सरकार बने हुए पौने तीन साल हो चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी भी गरीब के खाते में एक रुपये भी नहीं आए हैं। कर्ज भी किसी का माफ नहीं किया है।'
चुनाव से जुड़ी सभी ख़बरें के लिये यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा, 'इस बार जनता ने प्रदेश की कमान अपनी बेटी को सौंपने का पूरा मन बना लिया है। अमित शाह को बताना चाहिए कि उन्होंने कितने कत्लखाने खत्म कराए हैं।'
मायावती ने कहा, 'कुछ महीने पहले बीजेपी ने कालेधन पर रोक लगाने के लिए नोटबंदी की थी। इससे कोई फायदा नहीं हुआ है। लाखों लोग बेरोजगार हो गए।'
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में यह भी चर्चा है कि नोटबंदी करने से पहले मोदी और बीजेपी ने अपनी पार्टियों और चहेते पूंजीपतियों का पैसा ठिकाने लगा दिया था।
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: पांचवे चरण में 117 दागी तो 168 उम्मीदवार 'रईस'
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर ली चुटकी, कहा- गंगा मां खोज रही थी कहां गया मेरा बेटा
Source : IANS