UP उपचुनाव में मिली हार के बाद मायावती ने BJP पर बोला हमला, कही ये बात

मायावती ने कहा कि के BJP के इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे

मायावती ने कहा कि के BJP के इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
MAYAWATI ON CASTE CENSUS

मायावती( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने 11 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं समाजवादी पार्टी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. बसपा और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला. बसपा को इस चुनाव में करारी हार मिली है. हार के बाद मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत बीजेपी द्वारा इस उपचुनाव में सपा की कुछ सीटें जिताने और बीएसपी को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं. वे इनके इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे. मायावती ने इसे बीजेपी की साजिश बताई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें -मनोहर लाल खट्टर पहले CM पद से देंगे इस्तीफा फिर सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा, राज्यपाल से मांगा समय

समाजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में बड़ी सफलता हासिल की है. इस चुनाव में सपा ने रामपुर की अपनी परंपरागत सीट जीतकर आजम खां का किला तो बचाया ही, भाजपा और बसपा की सीटें छीनकर अपने को 'मुख्य विपक्षी दल' साबित कर दिया. भाजपा ने इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी, जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सिर्फ रामपुर सीट पर प्रचार करने गए. इसके बावजूद सपा रामपुर, जलालपुर, जैदपुर सीट जीतने में कामयाब रही. बराबंकी सीट पर 2014 के भाजपा का ही कब्जा था. जिस पर समाजवादी पार्टी ने आज के चुनाव में हथिया लिया.

यह भी पढ़ें -हरियाणा : कांग्रेस के लिए हुड्डा साबित हुए 'ओल्ड इज गोल्ड', नतीजे और बेहतर होते अगर...

इस सीट पर पहली बार वर्ष 2017 में भाजपा के उपेंद्र सिंह रावत ने जीत हासिल कर रिकार्ड बनाया था. उनके सांसद चुने जाने के बाद हुए उप चुनाव में भाजपा लोगों का विश्वास नहीं हासिल कर सकी, जबकि सपा कामयाब रही. अम्बेडकर नगर की जलालपुर सीट पर सपा ने बसपा के गढ़ में सेंध लगाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. यह बसपा के वर्तमान सांसद रितेश पांडेय के लोकसभा में जाने के कारण खाली हुई थी. जहां पर बसपा ने अपने विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा की पुत्री छाया वर्मा को मैदान में उतारा था, जो महज 709 वोटों से चुनाव हार गईं.

BSP mayawati Yogi Adityanath BJP SP
Advertisment