Delhi Assembly Election: मटियाला में AAP-BJP प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर

मटियाला विधानसभा सीट पर बीजेपी से Rajesh Gehlot, आम आदमी पार्टी से Gulab Singh और कांग्रेस से Sumesh Shokeen के बीच कड़ी टक्कर है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Delhi Assembly Election: मटियाला में AAP-BJP प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर

Delhi Assembly Election( Photo Credit : फाइल फोटो)

मटियाला सीट पश्चिमी दिल्ली के पटेल नगर इलाके में आता है और इस सीट पर अभी आम आदमी का कब्जा है. 2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के गुलाब सिंह ने विधायक की कुर्सी पर कब्जा जमाया था. 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में बसाया गया था. तब के चुनाव में यहां से कांग्रेस के सुमेश ने जीत हासिल की थी. सुमेश ने भाजपा के कमलजीत को शिकस्‍त दी थी. इस बार मटियाला विधानसभा सीट पर बीजेपी से Rajesh Gehlot, आम आदमी पार्टी से Gulab Singh और कांग्रेस से Sumesh Shokeen के बीच कड़ी टक्कर है. 

Advertisment

2013 के चुनाव में यहां पर भाजपा ने वापसी की और उसके प्रत्‍याशी राजेश गहलौत विधायक बने. 2015 के चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्‍जा जमाया. वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के गुलाब सिंह विधायक हैं. यह विधानसभा क्षेत्र हरियाणा के गुरुग्राम से सटा हुआ है. इसके अलावा बहादुरगढ़, नोएडा भी इस इलाके से बहुत दूर नहीं हैं. मेट्रो और सड़कमार्ग के जरिए इस इलाके की बाजारों में लोग खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्‍या में पहुंचते हैं.


विधायक
गुलाब सिंह आप के नेता और मटियाला विधानसभा सीट से विधायक हैं. गुलाब सिंह इसके पहले 2013 में इसी सीट से लड़े थे लेकिन वो हार गए थे. गुलाब सिंह की पत्नी का रेखा और दो बेटे भी है. गुलाब सिंह 12वीं पास हैं और इनकी कुल सम्पत्ति 5.70 करोड़ रुपये की थी.
विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने मारी बाजी
2015 के चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्‍जा जमाया. वर्तमान आप विधायक गुलाब सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार राजेश गहलोत को 47004 वोटों के अंतर से हराया था. गुलाब सिंह को कुल 127665 वोट मिले थे.
कुल मतदाताओं की संख्या 347396
2015 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक द्वारका विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 347396 है. यहां कुल 189777 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 157589 हैं.
बीजेपी फिर देगी चुनौती
इस सीट पर पिछली बार बीजेपी के उम्मीदवार राजेश गहलोत हार गए थें लेकिन बीजेपी एक बार फिर इस सीट पर एक बार कब्जा जमाने की कोशिश करेगी.
दिल्ली में 8 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

Delhi election delhi assembly election 2020 Delhi assembly Election Matiala Assembly Constituency delhi election 2020 Matiala
      
Advertisment