New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/24/tmc-bjp-70.jpg)
Manteswar विधानसभा सीट पर TMC और CPI-M की टक्कर, BJP को होगी मुश्किलें( Photo Credit : न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Manteswar विधानसभा सीट पर TMC और CPI-M की टक्कर, BJP को होगी मुश्किलें( Photo Credit : न्यूज नेशन)
West Bengal Assembly Elections 2021 : Manteswar Vidhan Sabha Constituency - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. बंगाल की सत्ता को देखते हुए जमालपुर विधानसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है. जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं. Manteswar विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में आती है. जहां चुनावी तापमान चढ़ गया है. इस सीट पर TMC के सजल पांजा मौजूदा विधायक हैं.
2016 विधानसभा चुनाव में TMC के सजल पांजा ने जीता था चुनाव
Manteswar विधानसभा सीट बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में Manteswar विधानसभा सीट पर TMC के सजल पांजा ने चुनाव जीता था. सजल पांजा ने CPI-M के चौधरी मोहम्मद हेदयातुल्लाह को एक कड़े मुकाबले में 706 वोटों से हरा दिया था. सजल पांजा को 84,134 वोट मिले थे तो मोहम्मद हेदयातुल्लाह को 83,428 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, बीजेपी के बिस्बजीत पोड्डार तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 15,452 वोट मिले थे.
87 फीसदी वोटरों ने डाला था वोट
2016 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, Manteswar विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,19,285 वोटर्स हैं. जिनमें 1,13,129 पुरुष और 1,06,156 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 2,19,285 में से 1,88,285 वोटरों ने मतदान किया था. 2016 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 87 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2011 विधानसभा चुनाव में CPI-M के चौधरी मोहम्मद हेदयातुल्लाह ने जीता था चुनाव
साल 2011 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में CPI-M के चौधरी मोहम्मद हेदयातुल्लाह ने Manteswar विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. CPI-M के चौधरी मोहम्मद हेदयातुल्लाह ने TMC के अबु आयेश मंडल को 3,298 वोटों से हरा दिया था.
Source : News Nation Bureau