Advertisment

राज्यपाल से मिले मनोहर लाल खट्टर, सरकार बनाने का दावा किया पेश

इस दौरान दुष्यंत चौटाला भी मनोहर लाल खट्टर के साथ मौजूद रहे. बताया जा रहा है शपथ ग्रहण समारोह रविवार दोपहर दो बजे होगा.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
राज्यपाल से मिले मनोहर लाल खट्टर, सरकार बनाने का दावा किया पेश

मनोहर लाल खट्टर( Photo Credit : फोटो- ANI)

Advertisment

मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे. पार्टी विधायक अनिल विज ने खट्टर का नाम प्रस्तावित किया और बाकी के 38 विधायकों ने इसका समर्थन किया. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से शनिवार दोपहर मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान दुष्यंत चौटाला भी मनोहर लाल खट्टर के साथ मौजूद रहे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद खट्टर ने कहा, हमने हरियाणा में सरकार बनाने के लि्ए दावा पेश कर दिया है. मैंने इस्तीफा दे दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है. मकल दोपहर 2.15 पर राज भवन में  शपथ ग्रहण समारोह होगा. दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.  

यह भी पढें: हरियाणा में एक ही होगा उप-मुख्यमंत्री, गोपाल कांडा से कोई समर्थन नहीं, रविशंकर प्रसाद का ऐलान

बता दें,  खट्टर शनिवार सुबह नई दिल्ली से बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे, जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह शामिल हुए. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर ऊभरी है और वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. वहीं उप-मुख्यमंत्री के पद पर रविशंकर प्रसाद ने स्पष्ट किया कि केवल एक ही होगा. उन्होंने मीडिया के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा, 'मंत्रिमंडल और उसके संविधान के निर्माण का निर्णय लेना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होगा.'

पार्टी पर्यवेक्षक के रूप में यहां आए केंद्रीय मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा से कोई समर्थन नहीं लेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के 10 और शेष सभी सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन से स्थिर सरकार बनाएगी.

यह भी पढ़ें: Diwali 2019: जानिए कब है दिवाली और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बीजेपी के सभी 40 विधायकों ने सर्वसम्मति से उन्हें अपना नेता चुना है. उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी विधायकों और हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं. मैं उन्हें और हमें समर्थन दे रहे सभी मित्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं अगले पांच साल तक उन सभी को साथ लेकर चलूंगा और हमारे राज्य हरियाणा की बेहतरी और उत्थान के लिए हम सभी के लिए मिलकर काम करेंगे.'

Manohar Lal Khattar Governor Haryana dushyant chautala
Advertisment
Advertisment
Advertisment