logo-image

केरल चुनाव : मंजेश्वर सीट पर IUML का कब्जा, इस बार सामने जीत की चुनौती

मंजेश्वर विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो कासरगोड लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. फिलहाल इस सीट पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का कब्जा है.

Updated on: 26 Mar 2021, 12:40 PM

highlights

  • मंजेश्वर सीट पर सियासी घमासान
  • इस सीट पर मुस्लिम लीग का कब्जा
  • इस बार चुनावी जंग काफी दिलचस्प

तिरुवनंतपुरम:

मंजेश्वर विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो कासरगोड लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. फिलहाल इस सीट पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का कब्जा है. इस बार इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के लिए यहां सीट जीत पाना बड़ी चुनौती होगी. केरल के चुनावी मैदान में माकपा, कांग्रेस के अलावा बीजेपी भी उतरी है. आपको बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ साथ प्रचार अभियान भी जोरों पर हैं. मंजेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव लेकर राजनीति चरम पर है.

यह भी पढे़ं : केरल चुनाव : कोन्नी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, क्या कांग्रेस कर पाएगी वापसी?

पिछले 10 साल से यहां चुनाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ही जीतते आ रही है. 2019 के विधानसभा उपचुनाव में मुस्लिम लीग ने ही जीत हासिल थी. उपचुनाव में मुस्लिम लीग ने एमसी कमरुद्दीन को उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने 7,923 वोटों के अंतर से बीजेपी के उम्मीदवार रवीश थंथरी कुंतर को हराया था. एमसी कमरुद्दीन को 65,407 वोट और बीजेपी के उम्मीदवार को 57,484 वोट मिले थे. जबकि 38,233 वोटों के साथ माकपा के उम्मीदवार एम शंकरा राय उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे.

अगर 2016 की विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस निर्वाचन क्षेत्र में मुस्लिम लीग जीती. मुस्लिम लीग ने पीबी अब्दुल रजक को उम्मीदवार बनाया था, जो जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार के सुरेंद्रन को महज 89 वोटों से हराया था. पीबी अब्दुल रजक को 56,870 वोट मिले थे, जबकि के सुरेंद्रन के पक्ष में 56,781 वोट पड़े थे. वहीं 42,565 वोटों के साथ माकपा के उम्मीदवार सीएच कुन्हम्बु तीसरे स्थान पर रहे थे.

यह भी पढे़ं : केरल चुनाव : पालक्काड विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पास हैट्रिक लगाने का मौका 

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में भी मुस्लिम लीग ने यहां से जीत हासिल की थी. मुस्लिम लीग के उम्मीदवार के रूप में पीबी अब्दुल रजक ने 5,828 वोटों के अंदर से बीजेपी उम्मीदवार के सुरेंद्रन को हराया था. पीबी अब्दुल रजक को 49,817 मतदाताओं ने वोट दिया था, जबकि के सुरेंद्रन के पक्ष में 43,989 वोट पड़े थे. वहीं 35,067 वोटों के साथ माकपा के उम्मीदवार वीएस सीएच कुन्हम्बु तीसरे स्थान पर रहे थे.

मंजेश्वर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 2,08,145 वोटर्स हैं. इनमें से 1,03,404 पुरुष मतदाता हैं तो 1,04,741 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां कुल 76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.