मनीष सिसोदिया की नहीं लेकिन उनकी पत्नी की संपत्ति बढ़कर हुई 65 लाख रुपए

मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी स्व-अर्जित अचल संपत्ति लगभग उतनी ही है, जितनी 2015 में थी. मगर इस दौरान उनकी पत्नी की संपत्ति 65 लाख रुपये हो गई है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी स्व-अर्जित अचल संपत्ति लगभग उतनी ही है, जितनी 2015 में थी. मगर इस दौरान उनकी पत्नी की संपत्ति 65 लाख रुपये हो गई है.

author-image
nitu pandey
New Update
मनीष सिसोदिया की नहीं लेकिन उनकी पत्नी की संपत्ति बढ़कर हुई 65 लाख रुपए

मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी( Photo Credit : IANS)

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी स्व-अर्जित अचल संपत्ति लगभग उतनी ही है, जितनी 2015 में थी. मगर इस दौरान उनकी पत्नी की संपत्ति 65 लाख रुपये हो गई है. सिसोदिया ने आठ फरवरी के विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वह पूर्वी दिल्ली में फिर से पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisment

चुनाव आयोग में दायर हलफनामे में सिसोदिया ने कहा कि उनकी चल संपत्ति 2018-19 में 4,74,888 रुपये थी, जबकि 2013-14 में यह 4,92,624 रुपये थी.

अपने हलफनामे में उन्होंने यह भी कहा कि जुलाई 2018 में उनकी पत्नी गृहिणी सीमा सिसोदिया ने मयूर विहार फेज-2 में 65 लाख रुपये की संपत्ति खरीदी.

अपने 2015 के हलफनामे में सिसोदिया ने कहा था कि उनकी पत्नी ने मार्च 2008 में 8.70 लाख रुपये की संपत्ति खरीदी थी. उस समय उनकी पत्नी की स्व-अर्जित अचल संपत्ति का अनुमानित मूल्य 20 लाख रुपये था.

उन्होंने 2020 के हलफनामे में कहा कि उनकी पत्नी की स्व-अर्जित अचल संपत्ति का अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य 65 लाख रुपये है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Assembly Election: दिल्ली में इन सीटों पर कांग्रेस ने उतारे महिला उम्मीदवार

सिसोदिया ने अपने 2015 के हलफनामे में बताया था कि उन्होंने अप्रैल 2001 में वसुंधरा, गाजियाबाद में 5.07 लाख रुपये की संपत्ति खरीदी थी. 2015 में स्व-अर्जित अचल संपत्ति का अनुमानित बाजार मूल्य 12 लाख रुपये था.

और पढ़ें:Delhi Assembly Poll: BJP चुनाव समिति की बैठक जारी, उम्मीदवारों के नामों पर हो रही चर्चा

अपने 2020 के हलफनामे में उन्होंने उसी संपत्ति का उल्लेख किया. हालांकि 2020 में स्व-अर्जित अचल संपत्ति का अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य बढ़कर 21 लाख रुपये हो गया.

AAP Manish Sisodia delhi assembly election 2020
      
Advertisment