logo-image

Manipur Election Results 2022: 32 सीटों पर BJP, 6 पर JDU, 7 पर NPP; जानें-कांग्रेस का क्या रहा हाल

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 ( Manipur assembly Election Results 2022 ) के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी 32 सीटों पर जीत हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी और स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. दूसरे नंबर पर नेशनल पीपल्स पार्टी है, जो 6 सीटें जीत चुकी है और एक सीट पर आगे है...

Updated on: 10 Mar 2022, 10:06 PM

New Delhi :

Manipur assembly Election Results 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 ( Manipur assembly Election Results 2022 ) के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी 32 सीटों पर जीत हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी और स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. दूसरे नंबर पर नेशनल पीपल्स पार्टी है, जो 6 सीटें जीत चुकी है और एक सीट पर आगे है. कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली है, तो जेडीयू ने 6 सीटें जीती हैं. 5 सीटें नगा पीपल्स फ्रंट के हिस्से आई हैं, तो कूकी पीपल्स एलायंस को 2 सीटें मिली हैं. वहीं 3 सीटें निर्दलीयों के खाते में आई हैं. मौजूदा मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक एन.बीरेन सिंह ने 17 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के पी.शरतचंद्र सिंह को शिकस्त दी है.

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022: Manipur Election Results 2022

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने चुनावी नतीजों के सामने आने से पहले कहा था कि मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि आने वाले पांच साल शांति और विकास के साथ पिछले 5 साल के समान हों और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाए.  उन्होंने हिंगांग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और भारी जीत दर्ज की.  इस सीट पर 28 फरवरी को मतदान हुआ था, जो मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले (Emphal East District) के अंतर्गत आती है. 

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

Manipur Election Results 2022: 32 सीटों पर BJP, 6 पर JDU, 7 पर NPP; जानें-कांग्रेस का क्या रहा हाल

मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आधिकारिक तौर पर सामने आ चुके हैं. राज्य की कुल 60 सीटों में से 59 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 32 सीटें बीजेपी को मिली हैं. दूसरे नंबर पर नेशनल पीपल्स पार्टी है, जो 6 सीटें जीत चुकी है और एक सीट पर आगे है. कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली है, तो जेडीयू ने 6 सीटें जीती हैं. 5 सीटें नगा पीपल्स फ्रंट के हिस्से आई हैं, तो कूकी पीपल्स एलायंस को 2 सीटें मिली हैं. वहीं 3 सीटें निर्दलीयों के खाते में आई हैं.


 


calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

मणिपुर की राजधानी इंफाल में बीजेपी कार्यालय पर जश्न का माहौल है. बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है. 


calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

Manipur Election Results 2022: बीजेपी को भारी बहुमत, अब तक जीत ली 15 सीटें; 14 पर आगे

मणिपुर में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी ने अबतक 15 सीटें जीत ली हैं. 14 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस को 3 सीटों पर जीत मिली है, और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. चौंकाने वाले नतीजे जेडीयू ने दिये हैं. जेडीयू ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है और 2 सीटों पर जेडीयू आगे चल रही है.


calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

मौजूदा मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक एन.बीरेन सिंह ने 17 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के पी.शरतचंद्र सिंह को शिख्स्त दी है.

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इम्फाल स्थित आवास पर जश्न शुरू हो गया है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार राज्य में भाजपा आगे चल रही है. अब तक के रुझानों में हेंगांग सीट से सीएम एन बीरेन सिंह 18,271 मतों से आगे चल रहे हैं.


calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

पहली बार पूर्ण बहुमत की ओर भाजपा

मणिपुर के शुरुआती रुझानों में पहली बार भाजपा पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. रुझानों में भाजपा 30 सीटों पर आगे चल रही है.

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

चूड़ाचांदपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार आगे

चूड़ाचांदपुर सीट से भाजपा के वी हांग्खानलियान लगातार आगे चल रहे हैं। वहीं, एनपीपी के उम्मीदवार टी थांग्ज़ालियान पीछे बताए गए हैं। शुरुआती रुझान में भाजपा 25 सीटों पर आगे है। वहीं, कांग्रेस 12, एनपीएफ 6, एनपीपी 10 और अन्य 7 सीटों पर आगे है।

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

सीएम एन बीरेन सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र हिंगांग से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

मणिपुर में भाजपा 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस 10 सीटों पर आगे है.  

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि आने वाले पांच साल शांति और विकास के साथ पिछले 5 साल के समान हों और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाए. 

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

मणिपुर में भाजपा 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

मणिपुर में 15 सीटों पर भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है. 

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

हिंगांग सीट से लड़ रहे सीएम बीरेन सिंह

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह हिंगांग विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर 28 फरवरी को मतदान हुआ था, जो मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले (Emphal East District) के अंतर्गत आती है. बीरेन सिंह  के सामने कांग्रेस पार्टी के पंगेजाम शरतचंद्र सिंह भी मैदान में हैं.

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

मणिपुर में भाजपा एक सीट पर आगे. करीब एक घंटे बाद राज्य की तस्वीर साफ हो जाएगी. 

calenderIcon 00:12 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को चार से 17 सीटों के बीच मिलने की भविष्यवाणी की गई है. एनपीपी के भी 4-14 सीटें जीतने का अनुमान है

calenderIcon 00:11 (IST)
shareIcon

विभिन्न एग्जिट पोल ने राज्य में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की है, जिसमें पार्टी को 23 से 43 तक की सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है

calenderIcon 00:10 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पहले ही भाकपा, माकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी और जद (एस) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा कर चुकी है.

calenderIcon 00:10 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 2017 के चुनावों में 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी लेकिन भाजपा ने उसके चुने हुए सदस्यों को अपने पाले में मिलाकर सरकार बना ली थी.

calenderIcon 00:09 (IST)
shareIcon

कुल 1247 पोलिंग स्टेशन बनाए गए और चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

calenderIcon 00:08 (IST)
shareIcon

मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में शनिवार को 76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस चरण में 22 सीटों पर कुल 92 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे है.