logo-image

मणिपुर विधानसभा चुनाव: सुबह 11 बजे तक 27.34 फीसदी मतदान

इस फेज में राज्य की कुल 60 विधानसभा सीट (Assembly Seats) में से 38 सीट पर वोट डाले जाएंगे.

Updated on: 28 Feb 2022, 12:50 PM

highlights

  •  दूसरे चरण का मतदान 5 मार्च को होगा. 
  • 9 लाख 85 हजार में से 119 पुरुष और 10 लाख 49 हजार 639 महिला मतदाता हैं
  • राज्य में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2959 है

नई दिल्ली:

मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election) में पहले चरण के मतदान की शुरूआत चुकी है. इस फेज में राज्य की कुल 60 विधानसभा सीट (Assembly Seats) में से 38 सीट पर वोट डाले जाएंगे. इन 38 सीट में से 29 सीट पश्चिम इंफाल (West Imphal), पूर्वी इंफाल और बिशनपुर जिलों की होंगी. वहीं बाकी बचीं 9 सीटें कांगपोकपी और चुराचांदपुर के पहाड़ी जिलों में होंगी. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 173 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, इनमें 15 महिलाएं हैं. इन 38 सीट में थोंगजु, आंद्रो, लमलाई, खुराई, कैराव, राजधानी इम्फाल, सेकमई, नमबोल, मौइरेंग, कुंभी और सैकुल आदि सीटें भी हैं. मणिपुर विधानसभा चुनाव के मुख्य मुद्दों में ड्रग्स तस्करी, आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पॉवर एक्ट (AFSPA), महिला सशक्तिकरण, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार शामिल हैं। इन चुनावी मुद्दों को लेकर भाजपा और कांग्रेस मैदान में है.  दूसरे चरण का मतदान 5 मार्च को होगा. 

राज्य में इतने मतदाता 

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 9 लाख 85 हजार में से 119 पुरुष और 10 लाख 49 हजार 639 महिला मतदाता हैं. वहीं, ट्रांसजेंडर मतदाताओं  की संख्या 208 है. इनमें दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 14 हजार 565 है, जबकि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 41 हजार 867 है. राज्य में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2959 है. चुनाव आयोग के अनुसार 1 हजार 99 मतदान केंद्रों और 763 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील रूप में की गई है.

कांग्रेस को भाजपा से मिली थीं ज्यादा सीटें

साल 2017 के चुनाव में भाजपा को सिर्फ 21 सीटें ही हासिल हुई थीं, इसी के चलते 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को सरकार बनाने के लिए दूसरी पार्टियों से बहुमत के लिए सहयोग लेना पड़ा. भाजपा ने NPP और कुछ निर्दलीय विधायकों के सहयोग से  सरकार बनाई और एन बीरेंद्र सिंह राज्य के मुख्यमंत्री बने. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस को 28 सीटें मिली थीं. राज्य में बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए.

 

मणिपुर विधानसभा चुनाव: भाजपा कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों के बीच हुई भिड़ंत

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया, राज्य के निकाय चुनावों में कथित हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों  में भिड़ंत हो गई। हमारे कार्यकर्ता शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे, मगर उन पर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के लिए कैडर की भूमिका निभा रही है पुलिस, यह लोकतंत्र के खिलाफ है। 

सुबह 9 बजे तक करीब 9 फीसदी वोटिंग 

मणिपुर के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मणिपुर में सुबह नौ बजे तक 8.94 प्रतिशत मतदान हुआ है.