logo-image

मंगलकोट विधानसभा सीट पर TMC और CPI-M के बीच कांटे की टक्कर

साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मंगलकोट विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के चौधरी सिद्दीकुल्लाह ने चुनाव जीता था. चौधरी सिद्दीकुल्लाह ने CPI-M के चौधरी शाहजहां को 11,874 वोटों से हराया था.

Updated on: 05 Mar 2021, 08:06 AM

नई दिल्ली:

West Bengal Assembly Elections 2021 : Mangalkot Vidhan Sabha Constituency - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. बंगाल की सत्ता को देखते हुए मंगलकोट विधानसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है. जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंगलकोट विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में आती है. जहां चुनावी तापमान चढ़ गया है. इस सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के चौधरी सिद्दीकुल्लाह मौजूदा विधायक हैं.

ये भी पढ़ें- दुर्गापुर पूर्व विधानसभा सीट पर CPI-M और TMC मजबूत, BJP की पकड़ कमजोर

2016 विधानसभा चुनाव में TMC के चौधरी सिद्दीकुल्लाह ने जीता था चुनाव
साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मंगलकोट विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के चौधरी सिद्दीकुल्लाह ने चुनाव जीता था. चौधरी सिद्दीकुल्लाह ने CPI-M के चौधरी शाहजहां को 11,874 वोटों से हराया था. चौधरी सिद्दीकुल्लाह को 89,812 वोट मिले थे तो चौधरी शाहजहां को 77,938 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, बीजेपी के गोपाल चट्टोपाध्याय तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 20,780 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- केतुग्राम विधानसभा सीट पर TMC की पकड़ मजबूत, BJP को दौड़ाने होंगे घोड़े

85.9 फीसदी वोटरों ने डाला था वोट
2016 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, मंगलकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,826 वोटर्स हैं. जिनमें 1,18,457 पुरुष और 1,09,367 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 1,93,576 वोटरों ने मतदान किया था. 2016 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 85.9 फीसदी वोटिंग हुई थी.

ये भी पढ़ें- कटवा विधानसभा सीट पर वापसी को बेकरार कांग्रेस, TMC बिगाड़ सकती है खेल

2011 विधानसभा चुनाव में CPI-M के चौधरी शाहजहां ने जीता था चुनाव
साल 2011 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में CPI-M के चौधरी शाहजहां ने मंगलकोट विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. CPI-M के चौधरी शाहजहां ने TMC के अपूर्बा चौधरी को एक कड़े मुकाबले में 126 वोटों से हरा दिया था. बीजेपी के उम्मीदवार आलोक तरंग गोस्वामी तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 7224 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- मेमरी विधानसभा सीट पर TMC और CPI-M के बीच कांटे की टक्कर, BJP की राह मुश्किल