logo-image

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः रैली के दौरान शिवसेना सांसद पर चाकू से किया हमला, हमलावर फरार

चुनावी रैली को संबोधित कर रहे शिवसेना के सांसद ओम राजे निंबालकर पर एक युवक ने चालू से हमला कर दिया. इस घटना में सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं भीड़ का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गया.

Updated on: 16 Oct 2019, 02:54 PM

मुम्बई:

चुनावी रैली को संबोधित कर रहे शिवसेना के सांसद ओम राजे निंबालकर पर एक युवक ने चालू से हमला कर दिया. इस घटना में सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं भीड़ का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गया.
जानकारी से मुताबिक शिवसेना सांसद उस्मानाबाद क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में थे. इसी दौरान एक युवक भीड़ से निकला और सांसद पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू निंबालकर के हाथ में घुस गया जिससे वह गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं. पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. हमला करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरा हो गया है.

अचानक भीड़ से निकला और कर दिया हमला
जानकारी के मुताबिक घटना के समय सांसद एक चुनावी रैली को संबोधिक कर रहे थे. इसी दौरान युवक भीड़ से निकलकर आया और सांसद के सामने आकर खड़ा हो गया. उसने मौका देखते ही सांसद पर हमला कर दिया. हमलावर से बचने के लिए निंबालकर ने अपना हाथ सामने किया तो चाकू उनके हाथ पर लग. इसके बाद भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया.