logo-image

महिषादल विधानसभा सीट पर क्या TMC करेगी वापसी, या कोई और मारेगा बाजी?

महिषादल विधानसभा सीट (MAHISADAL ASSEMBLY)पुर्बा मेदिनीपुर जिले में स्थित है. यह तमलुक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट पर वर्तमान में टीएमसी के सुदर्शन घोष विराजमान है.

Updated on: 29 Dec 2020, 08:10 PM

महिषादल:

महिषादल विधानसभा सीट (MAHISADAL ASSEMBLY)पुर्बा मेदिनीपुर जिले में स्थित है. यह तमलुक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट पर वर्तमान में टीएमसी के सुदर्शन घोष विराजमान है. यहां के सांसद दिब्येंदु हैं जो टीएमसी का ही प्रतिनिधित्व तमलुक लोकसभा क्षेत्र से कर रहे हैं. 

2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कुल 304269 आबादी में से 97.81% ग्रामीण है और 2.19% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल आबादी से क्रमशः 10.08 और 0.16 है.

इस सीट पर मतदाता की संख्या

2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 235125 मतदाता और 264 मतदान केंद्र हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में वोटर का 87% मतदान हुआ था, जबकि 2016 के विधानसभा चुनावों में यह 89.11% था.

साल 2016 के चुनाव में सुदर्शन घोष ने आईएनडी के डॉ सुब्रत को हराया था. सुदर्शन को 94827 यानी 48.1 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं सुब्रत को 78118 (39.62 प्रतिशत) वोट लोगों ने दिये थे.जीत का अंतर 16709 था.

कब किसने मारी बाजी 

साल 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में सुदर्शन घोष ने सीपीएम के तमालिका पंडा सेठ को हराया था. सुदर्शन घोष को 95,640 वोट मिले थे. वहीं 67,478 वोट तमालिका पंडा को मिला था.

2006 के राज्य विधानसभा चुनावों में सीपीएम की तमलिका पांडा सेठ ने तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बुद्धदेव भौमिक को हराकर 204 महिषादल विधानसभा सीट जीती. 

2001 में तृणमूल कांग्रेस के दीपक कुमार घोष ने सीपीआई (एम) की डॉ सुब्रत मैती को हराया. कांग्रेस के सुकुमार दास ने 1996 और 1991 में सीपीआई (एम) के सूर्य चक्रवर्ती को हराया.

1987 में सीपीआई (एम) के सूर्य चक्रवर्ती ने कांग्रेस के सुकुमार दास को हराया. 1982 में सीपीआई (एम) के दीनबंधु मोंडल ने कांग्रेस के रमानी मोहन मैत्री को हराया. जनता पार्टी के सास्वती बाग ने 1977 में सीपीआई (एम) के दीनबंधु मंडल को हराया.