महाराष्ट्र में फैसले का दिन: राज्यपाल ने स्वीकार किया देवेंद्र फणडवीस का इस्तीफा

महाराष्ट्र में 9 नवंबर से पहले-पहले सरकार का गठन होना है. लेकिन बीजेपी-शिवसेना अभी भी ये तय नहीं पाईं है कि सरकार कौन बनाएगा

महाराष्ट्र में 9 नवंबर से पहले-पहले सरकार का गठन होना है. लेकिन बीजेपी-शिवसेना अभी भी ये तय नहीं पाईं है कि सरकार कौन बनाएगा

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में फैसले का दिन: राज्यपाल ने स्वीकार किया देवेंद्र फणडवीस का इस्तीफा

देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में आज फैसला का दिन है. ऐसे में उठापटक भी तेज हो गई है. दरअसल महाराष्ट्र में 9 नवंबर से पहले-पहले सरकार का गठन होना है. लेकिन बीजेपी-शिवसेना अभी भी ये तय नहीं पाईं है कि सरकार कौन बनाएगा. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना को अपने विधायकों के टूटने का डर भी सता रहा है. इसी डर के चलते विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया गया है. खबरों की मानें तों देर रात आदित्य ठाकरे रंगशाद में विधायकों से मिलने पहुंचे थे. ये वही जगह है जहां विधायकों को रखा गया है.

Advertisment

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

BJP maharashtra live-updates ShivSena uddhav thackrey
      
Advertisment