महाराष्ट्र के जलगांव में बीजेपी नेता और उनके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है. यहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता नगरसेवक रविंद्र खरात के परिवार को गोलियों से भून डाला. इस हमले में बीजेपी नेता समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों की गिरफ्तार कर लिया है. आशंका जताई जा रही है कि इनकी हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा गायिका हत्याकांड में 2 कांट्रैक्ट किलर, लिव-इन-पार्टनर सहित 6 गिरफ्तार
खबरों के मुताबिक, जलगांव के भुसावल में अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता रवींद्र खरात के घर में घुसकर उन पर और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया. हमलावरों ने बीजेपी नेता रवींद्र खरात समेत उनके दो बेटों और दोस्तों पर चाकू से हमला किया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी.
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया, 'अपराधियों ने रविंद्र खरात और उनके परिवार पर ताबड़-तोड़ गोलियां बरसाई उसके बाद उनपर चाकू से भी हमला किया. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.'
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'हमला करने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए और उन्होंने बाद में पुलिस के पास जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. इस हमले में घायल हुए लोगों को अस्तपाल ले जाया गया लेकिन उन्होंने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया. हमले में खरात के अलावा उनके भाई सुनील (56), बेटों प्रेम सागर (26) एवं रोहित (25) और एक अन्य व्यक्ति गजारे की मौत हो गई.'
उन्होंने ये भी बताया, 'इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि यह हमला क्यों किया गया. बाजारपेठ पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.'