महाराष्ट्र में BJP और शिवसेना के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानें किसे मिलीं कितनी सीटें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में BJP और शिवसेना के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानें किसे मिलीं कितनी सीटें

देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इस दौरान महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shivsena) के बीच सीट बंटवारे फैसला हो गया है. सूत्रों का कहना है कि दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है. शिवसेना 126 सीटों पर भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःनवंबर तक रुलाएगा प्याज, त्योहारी सीजन पर दाम बढ़ना तय; फिर राहत के आसार

शिवसेना ने उपमुख्यमंत्री पद के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है. बताया जा रहै है कि नवरात्रि में सीट बंटवारे की औपचरिक घोषणा भी जल्द की जा सकती है. बीजेपी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही अन्य सहयोगी दल कुल 18 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. 24 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे. बीजेपी जहां इस चुनाव में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी, वहीं शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के सामने पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती होगी.

बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य के सभी मुख्य दलों, भाजपा, कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ने 288 सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव लड़ा था. पिछली बार के चुनाव में भाजपा ने 122 सीटों पर जीत हासिल की थी. उसे 27.81 प्रतिशत, जबकि कांग्रेस को 17.95 प्रतिशत मतदान मिले थे. भाजपा ने 2014 में 260 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 122 सीटों पर जीत हासिल हुई.

यह भी पढ़ेंःअयोध्या मामलाः 10 दिन में सुनवाई होगी पूरी, 50 दिन में आएगा फैसला

कांग्रेस ने 2014 विधानसभा चुनाव में 287 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे 42 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, शिवसेना ने 282 सीटों पर चुनाव लड़ा और 63 सीटें जीतकर दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. शिवसेना को 19.35 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, राज ठाकरे नीत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 219 सीटों पर किस्मत आजमाई थी, लेकिन उसे सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 278 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 41 सीटों पर जीत मिली. शरद पवार की पार्टी राकांपा को 17 फीसदी वोट मिले थे.

BJP congress NCP Maharashtra Seat Sharing ShivSena Maharashtra Assembly Election 2019 Maharashtra Election 2019
      
Advertisment