महाराष्ट्र में अभी भी बीजेपी और शिवसेना के बीच 50-50 फॉर्मूले को लेकर बातचीत अटकी हुई है. इस बीच आज यानी सोमवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह केश्यारी से मुलाकात करेंगे और मौजूदा राजनीतिक समीकरणों को राज्यपाल के सामने रखेंगे. इसके अलावा राज्यपाल भगत सिंह केश्यारी सोमवार को शिवसेना के विधायक और राज्य में परिवहन मंत्री दिवाकर रावते से भी अलग से मुलाकात करेंगे. वहीं दूसरी तरफ बताया ये भी जा रहा है कि विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फडणवीस रकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो