Madhya Pradesh Election 2018: भाषणों से बहुत रिझाया अब घर-घर दस्तक दे रहे उम्‍मीदवार

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए चल रहा प्रचार सोमवार की शाम पांच बजे थम गया.

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए चल रहा प्रचार सोमवार की शाम पांच बजे थम गया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Madhya Pradesh Election 2018: भाषणों से बहुत रिझाया अब घर-घर दस्तक दे रहे उम्‍मीदवार

Madhya Pradesh Polling

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए चल रहा प्रचार सोमवार की शाम पांच बजे थम गया. उम्मीदवार और उनके समर्थकों ने अब घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया है. राज्य में 2899 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस (Congress) के बीच है. कई स्थानों पर आम आदमी पार्टी (APP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मध्‍य प्रदेश की VIP सीटों का जानें क्‍या है हाल, कौन किसके खिलाफ ठोंक रहा है ताल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है, उससे 48 घंटे पहले शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. सभी पार्टियों की जनसभाओं का दौर शाम पांच बजे तक चला. गली-कूचों से लेकर मुख्य सड़कों तक प्रचार अभियान का जोर रहा. प्रचार का शोर थमने के बाद नेताओं और उम्मीदवारों ने मतदाताओं (Voters) को मनाने के लिए घर-घर पहुंचने की मुहिम तेज कर दी है.

यह भी पढ़ेंः जनता खड़ी रहती थी जिनके दरबार में वो राजघराने आज हैं वोट की कतार में

सोमवार को देर शाम होने के बावजूद उम्मीदवार और उनके समर्थक घर-घर पहुंचते रहे. सभी ने मतदाताओं को अपनी योग्यता और क्षमता के साथ पार्टी की नीतियों व रीतियों से अवगत कराया. साथ ही वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद वे समस्याओं के निदान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के 'मंदिर परिक्रमा' पर कहीं भारी न पड़ जाए कमलनाथ का VIDEO

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शांतिपूर्ण मतदान (Voting) के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश के बाहर से आए 33 हजार होमगार्ड भी निर्वाचन ड्यूटी में तैनात किए जाएंगे. बालाघाट जिले में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 76 कंपनियां, भिंड में 24, छिदवाड़ा और मुरैना में 19-19, सागर और भोपाल में 18-18 कंपनियां तैनात की गई हैं. प्रदेश के 85 प्रतिशत पुलिस बल और होमगार्ड के 90 प्रतिशत बल चुनाव कार्य में तैनात किए गए हैं.

चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बालाघाट, मंडला और भोपाल में एक-एक हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे. संचार व्यवस्था बेहतर करने के लिए 20 सेटेलाइट फोन और 28 हजार वायरलेस सेट उपयोग में लाए जाएंगे.

Source : INAS

BJP congress EVM BSP SP madhya pradesh election 2018 election assembly 2018
      
Advertisment