/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/06/akhileshyadavMP-41.jpg)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्य के लिए 6 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को यह भी कह दिया कि कांग्रेस ने बहुत इंतजार कराया, लेकिन अब हम कांग्रेस का इंतजार नहीं करेंगे. बसपा से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि वोट भले ही कम मिला हो, लेकिन मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी चौथे स्थान की पार्टी है.
कांग्रेस से अलग रुख रखते ही समाजवादी पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. मध्य प्रदेश के सीधी विधानसभा से सपा ने के के सिंह, परसवाड़ा से कंकर मुंजारे, बालाघाट से अनुभा मुंजारे, निवाड़ी से मीरा यादव, पन्ना से दशरथ सिंह यादव और बुधनी से अशोक आर्या को उतारा है.
अखिलेश यादव ने कहा, 'अब हम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से संपर्क करेंगे जिसके साथ हमारा गठबंधन है. और बसपा से भी बात करेंगे. समय बीत रहा है इसलिए हम अब इंतजार नहीं कर सकते हैं.'
Samajwadi Party releases the list of six candidates for Madhya Pradesh #AssemblyElection2018pic.twitter.com/UN8qMe2WPj
— ANI (@ANI) October 6, 2018
अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश में सपा के साथ गठबंधन की योजना नहीं बन रही थी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बसपा के साथ गठबंधन को लेकर संभावना जरूर थी.
बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव में गठबंधन की राजनीति उलझती नजर आ रही है. हाल ही में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की थी कि वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं कर रही है और अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. सीट बंटवारे को लेकर
मायावती ने कहा था कि कांग्रेस ने गुजरात चुनाव परिणाम से कोई सबक नहीं लिया है. पिछले परिणामों से साफ पता चलता है कि जहां बीजेपी का सीधा मुकाबला कांग्रेस से रहा, वहां बीजेपी ने आसानी से जीत दर्ज की.
और पढ़ें : अजमेर में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- एक ही परिवार की आरती उतारना कांग्रेस की फितरत
मायावती ने कहा था कि कांग्रेस को गलतफहमी है कि वह अकेले ही बीजेपी के साम, दाम, दंड, भेद और ईवीएम जैसी चालों से पार पाकर जीत हासिल कर लेगी, जो काफी हास्यास्पद है.
Source : News Nation Bureau