मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में EVN की सुरक्षा पर मचे बवाल के बीच रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल. कांताराव ने भोपाल में पुरानी जेल में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. कांताराव ने दावा किया कि EVM रखने में चुनाव आयोग के नियमों का 100 फ़ीसदी पालन किया जा रहा है और स्ट्रांग रूम पूरी तरह सुरक्षित है.
यह भी पढ़ेंः सागर में दो दिन बाद ईवीएम पहुंचने पर सहायक चुनाव अधिकारी निलंबित
कांताराव के मुताबिक ईवीएम के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही किसी भी अधिकारी को निरीक्षण करने के दौरान उसका मोबाइल बाहर रखवाकर रजिस्टर में एंट्री की जा रही है. वहीं सागर, खरगोन, सतना और खंडवा के पंधाना में ईवीएम लेट पहुँचने पर बोले कांताराव ने कहा कि सभी मामलों की जांच रिपोर्ट मंगाई गयी है, उसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी.
EVM की सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद जबलपुर जिला प्रशासन ने भी चौकसी बढ़ा दी है. जबलपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों की EVM शहर के रानी लक्ष्मी बाई स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई है जहां पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस प्रत्याशियों ने सुरक्षा पर सवाल उठाया. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने EVM की सुरक्षा में बढ़ोतरी की है.
रोचक: मध्य प्रदेश की इस सीट पर जिसका हुआ विधायक उस पार्टी की बनी सरकार
जिला निर्वाचन आयोग ने एमएलबी स्कूल को छावनी में तब्दील कर दिया है स्ट्रांग रूम के चारों तरफ सशस्त्र जवान 24 घंटे पहरा दे रहे हैं. कोई अनजान आदमी एमएलबी स्कूल के आसपास भटक भी नहीं सकता. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा के जरिए कोने कोने पर नजर रखी जा रही है.
Our demands from the EC are simple, make voting more transparent & ensure the law is followed.
Or in other words: #मोदी_से_EVM_बचाओ pic.twitter.com/Gj1f9rWB9z
— Congress (@INCIndia) December 1, 2018
सुरक्षा के लिए दरवाजों को सील किया गया है बाथरूम के अलावा ऊपर और नीचे जहां भी छोटी बड़ी खिड़कियां या खुला स्थान है उसे पैक कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः जानिए MP के इन 5 विधायकों को जिनकी दौलत सबसे ज्यादा बढ़ी, आम जनता की बस इतनी ...
स्ट्रांग रूम के सामने टीवी पर हाई डेफिनेशन कैमरों में कैद गतिविधियों को सुरक्षाकर्मी देख सकते हैं. इसी तरह स्टॉक रूम में भी अंदर कैमरे लगाए गए हैं. इससे अंदर की हलचल को जिला प्रशासन और और सुरक्षा जवान देख सकते हैं. आपको बता दें कि 11 दिसंबर को देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान की गणना होनी है इसके लिए निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है ईवीएम और वीवीपैट मशीन की सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे सवालों के कारण निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के इंतजामों में इजाफा किया है.
भोपाल में स्ट्रांग रूम के बाहर धरने पर कांग्रेसी
मध्य प्रदेश में चुनाव के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल ईवीएम की हिफाजत के मुद्दे पर चुनाव आयोग और शासन प्रशासन पर हमला बोल रहे हैं. राजधानी भोपाल की पुरानी जेल में बनाए गए स्ट्रांग रूम पर कांग्रेसियों ने धरना दिया.अब बड़े नेता भी अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं.शनिवार की देर शाम मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और बुधनी में सीएम शिवराज के खिलाफ ताल ठोक रहे अरुण यादव अपने समर्थकों के साथ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे और पुलिस प्रशासन समेत चुनाव आयोग पर अविश्वास जताते हुए अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना तक स्ट्रांग रूम पर ही डटे रहने की हिदायत दी.
Source : News Nation Bureau