मध्‍य प्रदेश चुनावः इन विधायकों से काफी पीछे रह गए मुख्‍यंमत्री शिवराज सिंह चौहान

पिछले चुनाव में 230 विजेता प्रत्याशियों ने औसतन आठ लाख रुपये खर्च कर पाए थे, हालांकि चुनाव आयोग ने इसकी सीमा 16 लाख तय की थी. 2013 में जीते 230 उम्‍मीदवारों में से 212 ने करीब 17 करोड़ रुपये खर्च किये थे .

पिछले चुनाव में 230 विजेता प्रत्याशियों ने औसतन आठ लाख रुपये खर्च कर पाए थे, हालांकि चुनाव आयोग ने इसकी सीमा 16 लाख तय की थी. 2013 में जीते 230 उम्‍मीदवारों में से 212 ने करीब 17 करोड़ रुपये खर्च किये थे .

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेश चुनावः इन विधायकों से काफी पीछे रह गए मुख्‍यंमत्री शिवराज सिंह चौहान

पिछले चुनाव में विजेता प्रत्‍यशियों द्वारा खर्च की गई रकम

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्ष 2013 के चुनाव में चुने गए कई विधायकों से काफी पीछे रह गए थे. यहां हम वोटों की बात नहीं कर रहे. हम बात कर रहे हैं नोटों की. जी हां, चुनाव प्रचार में किए गए खर्चों की. जहां इनकी ही पार्टी यानी भाजपा के विधायकों ने चुनाव प्रचार में सीएम से ज्‍यादा पैसा खर्च करके सदन तक पहुंचे थे. आपको बता दें कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहाबुधनी सीट से लड़ते हुए करीब10 लाख रुपये चुनाव प्रचार पर खर्च किया था.

Advertisment

यहां पढ़ें ः छत्‍तीसगढ़ चुनावः यहां देखें-बीजेपी ने किस संभाग में किस पर लगाया दांव

पिछले चुनाव में 230 विजेता प्रत्याशियों ने औसतन आठ लाख रुपये खर्च कर पाए थे, हालांकि चुनाव आयोग ने इसकी सीमा 16 लाख तय की थी. 2013 में जीते 230 उम्‍मीदवारों में से 212 ने करीब 17 करोड़ रुपये खर्च किये थे . 2013 के चुनाव में अगर औसतन हर प्रत्याशी 5 लाख रुपये ही खर्च किया तो यह रकम बढ़कर करीब 30 करोड़ हो जाएगी.  बता दें पिछले चुनाव में कुल 2,583 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.

यह भी पढ़ें ः कांग्रेस और भाजपा के बाद अब RSS की गोपनीय रिपोर्ट वायरल

चुनाव खर्च की तय सीमा से आधी रकम खर्च करने के बाजूद विधानसभा चुनाव 2018 में निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपए तय कर दी है. अब प्रत्याशी 2013 में हुए चुनाव के मुकाबले 12 लाख रुपए अधिक खर्च कर पाएंगे. बता दें 2013 के विधानसभा चुनाव में 16 लाख रुपए खर्च सीमा थी. हालांकि चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार पिछले चुनाव में तय खर्च सीमा से काफी कम रुपया प्रत्याशियों ने खर्च किया था. ये अलग बात है कि चुनाव खर्च के रूप में दिखाई गई रकम से कई गुना ज्यादा पैसा प्रत्याशी फूंक देते हैं.

यह भी पढ़ेंः ये है आदर्श चुनाव आचार संहिता, उल्‍लंघन पर लोग ऐसे कर सकते हैं शिकायत

10 लाख और इससे ज्‍यादा रुपये खर्च करने वाले मौजूदा विधायक

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें के अनुसार बाधवगढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञान सिंह11 लाख,  बरघाट से बीजेपी विधायक कमल11 लाख, विष्णु खत्रीबैरसियाबीजेपी10 लाख, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंहचौहानबुधनी10 लाख, अर्चना चिटनिसबुरहानपुर बीजेपी11 लाख, चंदला से बीजेपी के रामदयाल 10 लाख, चित्रकूट से कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह 10 लाख, दमोह से बीजेपी विधायक जयंत मलैया 11 लाख, धार से बीजेपी विधयक नीना वर्मा 11 लाख, डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह  11 लाख, अंबेडकर नगर से बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय 10 लाख, हरदा से कांग्रेस विधायकक राम किशोर 10 लाख, जौरा से बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह 10 लाख,  राऊ से बीजेपी के जितेंद्र पटवारी जीतू 11 लाख,  शंकर लाल तिवारी सतना से बीजेपी विध्‍ाायक 10 लाख और सीहोर से  निर्दलीय  विध्‍ाायक सुदेश राव 10 लाख रुपये अपने चुनाव में खर्च किया.

Source : News Nation Bureau

shivraj-singh-chauhan चुनाव आयोग madhya pradesh election MLA Expenditure खर्च की सीमा प्रत्‍याश्‍ाी
Advertisment