MP Election: 5 करोड़ वोटरों की उंगलियों से होगा 2,907 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला, जानें VVIP सीटों पर कौन ठोंक रहा ताल

230 सीटों पर इस बार चुनाव में 2,907 प्रत्‍याशी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
MP Election: 5 करोड़ वोटरों की उंगलियों से होगा 2,907 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला, जानें VVIP सीटों पर कौन ठोंक रहा ताल

मध्‍य प्रदेश का रण

230 सीटों पर इस बार चुनाव में 2,907 प्रत्‍याशी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. इनमें से 1,102 निर्दलीय हैं. BJP ने जहां सभी 230 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़े किए हैं वहीं कांग्रेस ने 229 सीटों पर दांव आजमाया है. कांग्रेस ने जतारा की सीट LJD के लिए छोड़ दी है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मप्र में कुल 5, 04,91, 251 लोग मतदान करेंगे. इसमें 2,42,30, 390 महिला मतदाता और 2,63,01,300 पुरुष मतदाता हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Election:जनता खड़ी रहती थी जिनके दरबार में वो राजघराने आज हैं वोट की कतार में

BSP ने 227 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़े किए हैं. समाजवादी पार्टी के 51 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं. राज्‍य में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के 208 प्रत्‍याशी ताल ठोंक रहे हैं. बता दें 2013 में 230 सीटों पर चुनाव हुए थे. इसमें BJP 165 सीट जीतकर सरकार बनाने में सफल रही थी. कांग्रेस को 58, BSP को 4 और 3 सीटें निर्दलियों के खाते में आई थीं.

VVIP सीटें जिन पर सबकी होगी नजर

मध्‍य प्रदेश के चुनावी दंगल में इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने एक दूसरे के बागियों पर दरियादिली दिखाई है. 28 नवंबर को होने वाले चुनाव में बागी जहां अपने ही दल के नेताओं के खिलाफ ताल ठोंक रहे है तो वहीं राज्‍य की VIP सीटों पर मुकाबला दिलचस्‍प होने जा रहा है. मध्य प्रदेश में VIP सीटों में पहला नाम है बुधनी.

यह भी पढ़ेंः जायका इंदौर का: राहुल गांधी के बाद अब अमित शाह ने भी लिए 56 दुकान के चटखारे

यहां मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव हैं. दूसरी प्रतिष्‍ठित सीट है शिवपुरी. यहां से कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे के खिलाफ कांग्रेस ने 36 वर्षीय सिद्धार्थ को मैदान में उतारा है. मुरैना सांसद और अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा को बीजेपी ने भितरवार से प्रत्याशी बनाया है . वहीं इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लाखन सिंह हैं.

बुधनीः  कुल मतदाता  229396   पुरुष - 120549   महिला- 108844  वर्तमान विधायक के वोट- 128730

सीट

बीजेपी प्रत्याशी

कांग्रेस प्रत्याशी

बुधनी

शिवराज सिंह

अरुण यादव

शिवपुरी

यशोधरा राजे

सिद्धार्थ लढा

भितरवार

अनूप मिश्रा

लाखन सिंह

राघोगढ़

भूपेंद्र सिंह

जयवर्धन सिंह

होशंगाबाद

सीताशरण शर्मा

सरताज सिंह

गोविंदपुरा

कृष्णा गौर

गिरीश शर्मा

रहली

गोपाल भार्गव

कमलेश साहू

नरसिंहपुर

जालम सिंह पटेल

लाखन सिंह पटेल

पाटन

अजय विश्नोई

नीलेश अवस्थी

भोपाल दक्षिण-पश्चिम

उमाशंकर गुप्ता

पीसी शर्मा

दमोह

जयंत मलैया

राहुल सिंह लोधी

नरेला

विश्वास सारंग

महेंद्र सिंह चौहान

दतिया

नरोत्तम मिश्रा

राजेन्द्र भारती

बुरहानपुर

अर्चना चिटनिस

रवींद्र महाजन

बालाघाट

गौरीशंकर बिसेन

विश्वेसर भगत

ग्वालियर

जयभान सिंह पवैया

प्रदुयम सिंह

पवई

प्रहलाद लोधी

मुकेश नायक

रीवा

राजेंद्र शुक्ला

अभय मिश्रा

भोजपुर

सुरेंद्र पटवा

सुरेश पचौरी

हाटपिपल्या

दीपक जौशी

मनोज चौधरी

चुरहट

सतेंदु तिवारी

अजय सिंह

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के 'मंदिर परिक्रमा' पर कहीं भारी न पड़ जाए कमलनाथ का VIDEO

गोविंदपुरा ः कुल मतदाता -297061   पुरुष-159590    महिला-137463  वर्तमान विधायक के वोट -116586

होशांगाबाद ः कुल मतदाता -206527   पुरुष-107915    महिला-98594  

 

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

madhya pradesh election 2018 BSP congress BJP AAP Assembly election 2018 all candidates of madhya pradesh SP Shivraj Singh Chouhan
      
Advertisment