मंदसौर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, 'किसानों को मजबूर और कर्ज में डुबाने का काम किया'

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार करने में जुटी हैं.

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार करने में जुटी हैं.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मंदसौर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, 'किसानों को मजबूर और कर्ज में डुबाने का काम किया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-ANI)

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार करने में जुटी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रचार के लिए मंदसौर पहुंचे. मोदी ने अपने चुनावी भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस झूठ बनाती है और फैलती है. इंदिरा जी कहती थी गरीबी हटाओ क्या ये हटा पाए. उन्होंने बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया और कहा कि गरीबों को फायदा होगा, लेकिन क्या हुआ? कई लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं था. प्रधानमंत्री के मंदसौर दौरे से पहले कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, 'मंदसौर के किसानों पर जब गोलियां बरसाई जा रही थी, तब राहुल गाँधी जी ने उनका दर्द समझा लेकिन, मोदी जी ने उनकी सुध लेने की जरूरत भी नहीं समझी. आज उन्हीं किसानों और उनके परिजनों से वोट मांगने किस मुंह से जा रहे हैं?'

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा, आज जो किसानों के हितैषी बनने का ढोंग कर रहें है वो जवाब दें कि 55 साल तक उन्हें किसान क्यों याद नहीं आया. देश में यूरिया की कालाबाजारी और किसानों यूरिया लेने के लिए जो लाठियां खानी पड़ती थी, मोदी ने आते ही ये सब बंद कर दिया. किसानों को मजबूर बनाने और उनको कर्ज में डुबोने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया और हमनें किसानों को मजबूत करने का काम किया है'

पीएम मोदी ने मदसौर में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'ये बेशर्मी देखिये जो लोग करोड़ों रूपये की हेरा-फेरी में जमानत पर निकले हैं, मां (सोनिया गांधी) और बेटा राहुल गांधी दोनों जमानत पर हैं. उन्होंने कहा, वो हमे सवाल पूछ रहे हैं नोटबंदी क्यों की. यही तो आप लोगों का खेल देश को दिखाने के लिए नोटबंदी की.'

और पढ़ें: अयोध्या में बोले उद्धव ठाकरे, क्रेडिट लेने नहीं आया, राम मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए

स्टैचू ऑफ यूनिटी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के पहले प्रधानमंत्री होते तो 55-60 सालों में किसान की जो दुर्दशा हुई वे नहीं होती. हमारे देश का किसान मज़बूत होता.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें वह मुस्लिम मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा, 'कांग्रेस लोगों को बांट रही है. हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. देखिये कैसे एक समुदाय से ये वोट मांग रहे हैं. ये बिलकुल बर्दाश नहीं किया जाएगा. यह लोकतंत्र का अपमान है.'

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi congress Mandsaur Madhya pradesh assembly elections
      
Advertisment