कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मध्य प्रदेश की जनसभाओं में दावा किया कि देश में बदलाव की आंधी चल रही है और मध्य प्रदेश सहित जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां कांग्रेस की सरकारें बनने वाली है. राहुल गांधी ने बुंदेलखंड के सागर, दमोह और टीकमगढ़ में जनसभाओं में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. उन्होंने राफेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला, वहीं व्यापम सहित अन्य मामलों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार पर हमले किए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में बदलाव की आंधी है, सभी जगह कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. जहां बीजेपी की सरकार है, वहां के मुख्यमंत्री भ्रष्ट हैं. यूपीए की सरकार के समय जब प्रदेश में सूखा पड़ा था, तब हजारों करोड़ रुपये यूपीए सरकार ने सूखा राहत के लिए मध्यप्रदेश को दिए थे. यह राशि किसानों को नहीं मिली, मुख्यमंत्री के चहेतों को मिली. आज किसानों को मंडी से भगा दिया जाता है, उनकी फसल कम दाम पर बिकती है.
राहुल गांधी ने किसानों के लिए यूपीए सरकार के किए गए कामों का जिक्र करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज 10 दिन के भीतर माफ कर दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'जुमले वाले प्रधानमंत्री कहते नहीं थकते थे कि फसलों की दोगुनी कीमत दिलवाएंगे. कहां गई दोगुनी कीमतें। किसकी जेब में गई? अनिल अंबानी और नीरव मोदी की जेब में गई. मोदी अब चौकीदार और भ्रष्टाचार की बात नहीं करते. पूरे विश्व में कच्चा तेल सस्ता हो गया, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल महंगा होता जाता है. रसोई गैस के दाम यूपीए सरकार के समय 450 रुपये थे जो अब दोगुने होकर 950 रुपये हो गए.'
राहुल ने कहा, 'यह ऐसा देश है, जिसने दुनिया को रास्ता दिखाया. नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मेरे आने से पहले देश सो रहा था. लेकिन हम तमीज और प्यार से बात करते हैं। हम इतिहास का आदर करते हैं. गरीबों, किसानों और मजदूरों का आदर करते हैं. जिदगी में कभी न झूठ बोलेंगे और न ही मोदी जैसा झूठा भाषण देंगे.'
उन्होंने कहा कि शिवराज और मोदी में एक फर्क तो है, शिवराज तमीज से बोलते हैं, मगर मोदी तमीज से बोलना नहीं जानते, यह दुख की बात है, क्योंकि प्रधानमंत्री की एक जगह होती है. शिवराज और उनका परिवार डम्पर कांड, ई-टेंडर घोटाला, रेत माफिया, व्यापम घोटाला वगैरह में शामिल है, सभी जानते हैं.
राहुल बोले, 'मेरे मुंह से भूलवश पेपर पनामा मामले में शिवराज के बेटे का नाम निकल गया तो शिवराज ने मानहानि का मामला दर्ज कराया, मगर रेत, डंपर, व्यापम घोटाले की बात पर वह अदालत नहीं जा रहे हैं, इससे साफ है कि मेरे लगाए सभी आरोप सही हैं.'
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'मोदी और शिवराज को मालूम है कि वे अगले चुनाव में हारने जा रहे हैं, इसलिए खीजकर नफरत वाली बातें करने लगे हैं. प्रधानमंत्री में यह कमजोरी है, उनके दिल में घबराहट है और वह नफरत में बदल गई है। यह पूरा देश देख रहा है. उन्हें जनता ने चुना है, वह प्रधानमंत्री हैं. जब तक वह प्रधानमंत्री हैं, राहुल गांधी उनके बारे में तमीज से बोलेगा.'
और पढ़ें: राहुल गांधी ने किया आह्वान, 10 साल के खराब तवे की तरह शिवराज सिंह चौहान की सरकार को उखाड़े फेंकें
राहुल ने कहा कि दूसरी तरफ शिवराज हैं, उन्हें भी मालूम हो गया है कि चुनाव अब हारने के लिए लड़ा जा रहा है. मगर उनके दिल में नफरत पैदा नहीं हुई. शिवराजसिह खुलकर बोल रहे हैं, लेकिन तमीज से बोल रहे हैं. यह फर्क है नरेंद्र मोदी और शिवराजसिह में। शिवराजसिह ने भ्रष्टाचार किया, गरीबों की मदद नहीं की. कमियां तो हैं और गलतियां भी की. व्यापम घोटाला, ई-टेंडर घोटाला, रेत माफिया, कोयला घोटाला, भर्ती घोटाला सब किया, मगर तमीज से बोलते हैं. यह तो मानना पड़ेगा.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि साढ़े चार साल पहले जनता से नारे लगवाया जाता था कि 'अच्छे दिन आने वाले हैं' और अब मैं बोलता हूं चौकीदार तो आपकी आवाज आती है 'चोर है' यह बदलाव कैसे आया? यह बदलाव इसलिए आया है कि जनता के दिल में मोदी पर भरोसा नहीं रहा.
Source : IANS