अधिकतर करोड़पति उम्मीदवारों पर ही जनता रही मेहरबान, देखें आंकड़े

अधिकतर करोड़पति उम्मीदवारों पर ही जनता रही मेहरबान, देखें आंकड़े

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
इस शुक्रवार कर लें ये उपाय, हमेशा के लिए दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी

2013 के विधानसभा चुनाव में जनता ने 70 फीसद करोड़पति उम्मीदवारों को चुनकर सदन भेजा था. कुल 230 विधायकों में से 158 करोड़पति हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक पिछले विधानसभा चुनाव में जीते 225 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया . इनमें से 70 यानी 31 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 42 जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जिनपर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं.

Advertisment

आधे से ज्यादा स्नातक
पिछली बार जनता ने 67 फीसद ऐसे जनप्रतिनिधियों को सदन में भेजा जो स्नातक या इससे ऊपर की डिग्री रखते थे. इनकी संख्या 151 है. महिलाओं की बात करें तो सिर्फ 28 ही सदन तक पहुँच सकीं . 17 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने अपना पैन ही घोषित नहीं किया. यह संख्या कुल चुने हुए प्रत्याशियों का 8% है. रही बात इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तो 78 फीसद विजेता इसमें फिसड्डी हैं.

निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 230
कुल उम्मीदवारों का विश्लेषण 2494 द्वारा किया गया
घोषित आपराधिक मामलों के साथ अभ्यर्थियों 407 (16%)
घोषित गंभीर आपराधिक मामलों के साथ अभ्यर्थियों 263 (11%)
करोड़पति उम्मीदवार 472 (1 9%)
अभ्यर्थी जो स्नातक हैं या ऊपर 882 (35%)
उम्मीदवार जिन्होंने पैन 1245 (50%) घोषित नहीं किया है
कुल महिला उम्मीदवार 180 (7%)
आईटीआर 718 (2 9%) दायर करने वाले कुल उम्मीदवार

Source : News Nation Bureau

Madhy pradesh assembly election contestant MLA karodpati Criminal
      
Advertisment