Advertisment

एसपी में कलह के बाद अब मुलायम सिंह यादव को इस पार्टी से मिला अध्यक्ष बनने का ऑफर

लोकदल के अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा मुलायम सिंह लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
एसपी में कलह के बाद अब मुलायम सिंह यादव को इस पार्टी से मिला अध्यक्ष बनने का ऑफर

मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (एसपी) के भीतर चुनाव चिह्न् को लेकर मची घमासाम के बीच अब एसपी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव मिला है।

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'समाजवादी पार्टी में एक जनवरी के बाद से विवाद काफी ज्यादा बढ़ा है। उसके बाद से अब तक मेरी मुलायम सिंह से तीन बार मुलाकात हो चुकी है। मुलायम सिंह लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। मैंने नेताजी को इस बात आश्वासन दिया है कि आपके हर दुख में हम साथ खड़े हैं।'

ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव का प्लान बी, रालोद के निशान पर लड़ सकते हैं चुनाव

चौधरी सुनील ने कहा, 'मुलायम सिंह यादव लोकदल के पुराने नेता हैं। उनसे हमारा लगाव बहुत पुराना है। लोकदल का हर कार्यकर्ता चाहता है मुलायम सिंह लोकदल के साथ आएं।'

'खेत जोतता किसान' चुनाव चिह्न् की बाबत चौधरी सुनील सिंह ने कहा, 'सपा में मामला पटरी पर न आते देख ऑफर उधर से भी था तो हमने भी आगे बढ़कर पेशकश कर दी। इसमें पहले और बाद की कोई बात नहीं है। बड़ा दुखद है कि 76 साल की उम्र में मुलायम सिंह को अपनी ही पार्टी के लिए चुनाव आयोग के दरवाजे पर जाना पड़ा है।'

सुनील सिंह ने कहा, 'एक जनवरी को अमर सिंह का मेरे पास फोन आया। इसके बाद उनसे कई बार बात हुई। 11 दिसंबर को भी उनसे मुलाकात हुई। उन्होंने जैसे ही नेताजी के लिए सिम्बल वाली बात बताई, मैं तैयार हो गया। इस मामले में मेरी कई बार शिवपाल यादव से भी बात हुई है।'

Source : IANS

Samajwadi Party Feud SP mulayam-singh-yadav lokdals
Advertisment
Advertisment
Advertisment