यूपी चुनाव: राहुल पर मोदी का तंज, गरीबी महसूस करने के लिए मुझे घूमना नहीं पड़ता

यूपी चुनाव: मऊ में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला, गरीबी महसूस करने के लिए मुझे घूमना नहीं पड़ता

यूपी चुनाव: मऊ में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला, गरीबी महसूस करने के लिए मुझे घूमना नहीं पड़ता

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
यूपी चुनाव: राहुल पर मोदी का तंज, गरीबी महसूस करने के लिए मुझे घूमना नहीं पड़ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फाइल फोटो)

यूपी में छठे चरण के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र आज यूपी के मऊ में चुनावी रैली कर रहे हैं।

Advertisment

नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद पहली बार मऊ पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में भी नरेंद्र मोदी की यहां कोई रैली नहीं हुई थी।

Live updates

  • बीजेपी सरकार बनने के बाद यूपी में बाहुबलियों का कारोबार नहीं चलेगापीएम मोदी
  • जिसने गरीब को लूटा उसको वापस गरीबों को लौैटाना होगापीएम मोदी
  • गरीबों के लिए काम कर रहा हूं जिसको जो करना है कर लेपीएम मोदी
  • गरीबी को देखने के लिए मुझ टूर नहीं करना पड़ता कहीं पीएम मोदी
  • मेरे पिता प्रधानमंत्री तो क्या गांव के प्रधान तक नहीं।मैंने गरीबी देखी हैपीएम मोदी
  • अब 45000 हजार में मिलने वाला स्टेंट की कीमत 7 हजार रुपये कर दी, डेढ़ लाख वाले स्टेंट की कीमत 30000 हजार तक तय कर दीपीएम मोदी
  • गरीब स्टेंट नहीं लगवा सकते ह्दय की बीमारी में तो हमने उसके दाम को बेहद कम कर दियापीएम मोदी
  • जो दवाई 30000 में बिकती थी उसकी कीमत 3000 रुपये कर दिया पीएम मोदी
  • गरीबों के लिए 800 दवाइयों के दाम को बेहद कम कर दियापीएम मोदी
  • यूपी में पुलिस वालों से वसूली करवाती है समाजवादी सरकारपीएम मोदी
  • उत्तर प्रदेश के थाने समाजवादियों का दफ्तर बने गए हैंपीएम मोदी
  • गुजरात के गधों के साथ कंडला को भी सीएम अखिलेश को याद करना चाहिएपीएम मोदी
  • गुजरात के कंडला से यूपी में फैक्ट्री को मदद मिलेगी, यूपी के लोगों का जीवन बदलेगापीएम मोदी
  • उत्तर प्रदेश के सीएम के दिमाग में अगर विकास नाम की चीज होती तो उनका दिमाग गधे पर नहीं अटक जातापीएम मोदी
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश का विकास करना ही सबसे बड़ा मकसदपीएम मोदी
  • 11 मार्च के बाद बाहुबलियों को कानून की ताकत का पता चलेगापीएम मोदी
  • 11 मार्च के बाद जेल को सही मायने में हम जेल बना देंगे। फिर देखेंगे जेल से खेल कैसे होता हैपीएम मोदी
  • हम किसानों को मिट्टी स्वास्थ कार्ड दे रहे हैं ताकि वो उसी हिसाब से खेती कर सकें:पीएम मोदी
  • सरकार बनने के बाद 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों को उसका मुआवजा मिल जाएगापीएम मोदी
  • बीजेपी सरकार की पहली मीटिंग में ही किसानों की कर्ज माफी का फैसला कर लिया जाएगापीएम मोदी
  • 13 मार्च को हम विजयी होली मनाएंगे। विजयी होली से रंग जाएगा उत्तर प्रदेशपीएम मोदी
  • मैं प्रधानमंत्री बन पाया हूं तो इसका सबसे बड़ा कारण है यूपी की जनता का बीजेपी को समर्थनपीएम मोदी
  • पटेल समिति की रिपोर्ट पर हमने 50 साल बाद काम शुरू किया जो रिपोर्ट नेहरू के सामने आई थीपीएम मोदी
  • पूर्वी यूपी में लोग कांग्रेस के शासनकाल में गोबर को धो करके उससे अनाज चुनकर खाते थे: पीएम मोदी
  • गाजीपुर के सासंद विश्वनाथ ने संसद भवन में पूर्व यूपी के हालात को बताया था जिसके बाद पूर्वी यूपी के विकास के लिए कमेटी बनाई थी लेकिन 50 साल बाद भी कुछ नहीं हुआ: पीएम मोदी
  • पूर्वी यूपी के सांसद ने जब संसद भवन में पंडित नेहरू के सामने यूपी की हालत बताई तो सब रोने लगे थे: पीएम मोदी
  • उत्तर प्रदेश को कांग्रेस ने पिछड़ा प्रदेश बनाकर गुनाह किया है जिसकी सजा कांग्रेस को मिली चाहिएपीएम मोदी
  • दिल्ली में बैठे नेताओं को यूपी की हालत को पता तो है लेकिन परवाह नहीं है: पीएम मोदी
  • उत्तर प्रदेश का विकास होगा तभी हिन्दुस्तान का विकास होगा: पीएम मोदी
  • जैसे पश्चिमी भारत का विकास हुआ है वैसे ही पूर्वी भारत का भी विकास होना चाहिए: पीएम मोदी
  • भारत माता के स्वस्थ होने के लिए यूपी का स्वस्थ होना भी जरूरी है: पीएम मोदी
  • जैसे भारत का जय जयकार हो रहा है वैसे ही उत्तर प्रदेश का भी जय जयकार होना चाहिए: पीएम मोदी
  • पूरी दुनिया में भारत की वाहवाही हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है पूर्ण बहुमत की सरकार: पीएम मोदी
  • उत्तर प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताकर पार्टियों को सौदा करने का मौका नहीं देना चाहती: पीएम मोदी
  • तीसरे दौर के चुनाव के बाद जब पक्का हो गया वो जीतने वाले नहीं है तो उन्होंने नया खेल शुरू कर दिया है। वो किसी को बहुमत नहीं मिलने देना चाहते: पीएम मोदी 
  • कैमरे को ठग सकते हैं लेकिन जनता दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी: पीएम मोदी
  • जब चुनाव का ऐलान हुआ तो समाजवादी पार्टी को लगने लगा कि दोबारा वापस आना मुश्किल है तो कांग्रेस के गोद में जाकर बैठ गई:पीएम मोदी
  • लोकसभा चुनाव के बाद भी विपक्षी पार्टियों ने अफवाह उड़ाई थी: पीएम मोदी
  • एक ही रैली में तीन रैली जितने लोग नजर आ रहे हैं: पीएम मोदी
  • जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है सबलोगों ने मान लिया अब यूपी में बीजेपी गठबंधन की सरकार ही बनेगी

रैली की तैयार में कई दिनों से बीजेपी कार्यकर्ता और नेता लगए हुए थे। पीएम मोदी मऊ के भुजौटी नेशनल हाईवे 29 के पास एक मैदान में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं।

पीएम मोदी की मऊ रैली में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, मनोज सिन्हा, राम कृपाल यादव, अर्जुन मेघवाल, समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं।

संभावना है कि रैली के दौरान पीएम मोदी अपने भाषण में प्रदेश की समाजवादी सरकार पर जमकर हमला करेंगे और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधा।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP congress BSP mau 017 UP election
      
Advertisment