पंजाब के लुधियाना में चुनावी रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और स्मृति ईरानी वहां पर रैली को संबोधित कर चुकी है।
Live updates
- हमारे कदम कठोर होंगे लेकिन वो देशहित में होंगे, भ्रष्टाचार के लिए नहीं: पीएम मोदी
- मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं लेकिन देश के मुद्दे पर हमसबको एक होना जरूरी है: पीएम मोदी
- गोवा ने देश को सबसे मजबूत रक्षा मंत्री दिया है, पूरी दुनिया सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ कर रही है: पीएम मोदी
- मैं दुनिया भर के टूरिस्टों को गोवा लाना चाहता हूं: पीएम मोदी
- विदेश में मोदी की जय जयकार नहीं देश के 125 करोड़ लोगों की होती है: पीएम मोदी
- देश में चुनाव विकास पर होना चाहिए: पीएम मोदी
- गोवा के लोग गोवा को राजनीतिक भ्रष्टाचार से बचाएंगे: पीएम मोदी
- हिन्दुस्तान की जनता बेहद समझदार है: पीएम मोदी
- कुछ पार्टी अभी से हार का कारण ढूंढने में लगी हुई है, बहाने बनाने की कोशिश शुरू हो गई है: पीएम मोदी
- कुछ लोग बजट की ड्राफ्टिंग कर रहे हैं ताकि सरकार के बजट को लेकर चुनाव वाले राज्य में माहौल बना रहे हैं: पीएम मोदी
- वोट काटने वाले नेता लोकतंत्र का जेब काट लेते हैं, वो किसी को भला नहीं चाहते हैं: पीएम मोदी
- यहां हर चीज ऐसी बननी चाहिए जो टूरिस्ट के लिए आईकॉन हो: पीएम मोदी
- 10 साल दिल्ली में बैठी सरकार ने गोवा में एक पुल तक नहीं बनवाया: पीएम मोदी
- गोवा के विकास के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर हम काम कर रहे हैं: पीएम मोदी
- देश में टूरिज्म का लाभ सबसे ज्यादा गोवा को मिल रहा है: पीएम मोदी
- गोवा छोटे राज्यों में चमकता हुआ सितारा है: पीएम मोदी
पंजाब की रैली में मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। हालांकि उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर कुछ भी कहने से परहेज किया। पंजाब में अभी तक चुनाव अकाली-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस के बीच होता रहा है लेकिन पहली बार सभी 117 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राज्य विधानसभा चुनाव तीनतरफा हो चला है। आम आदमी पार्टी पंजाब में दोनों दलों को कड़ी टक्कर दे रही है।
पंजाब और गोवा में 4 मार्च को विधानसभा चुनाव होने हैं। पंजाब की रैली में पीएम ने कहा था कुछ लोग अपने स्वार्थों के लिए पंजाब को बदनाम कर रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मोदी ने पंजाब के नौजवानों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने यहां के नौजवानों की छवि धूमिल की है। ऐसे लोगों को पंजाब की आन-बान व शान के लिए ऐसी सजा दी जाए कि वह भविष्य में इस तरफ मुंह न करें।
बीजेपी ने इस चुनाव के लिए 40 में से 36 सीटों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चार कैथोलिक वर्चस्व वाली सीटों पर पार्टी इंडिपेंडेंट उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। बता दें कि 2012 में बीजेपी ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।
जबकि इस बार एमजीपी ने गोवा सुरक्षा मंच के साथ हाथ मिलाया है। गोवा सुरक्षा मंच आरएसएस से अलग हुए सुभाष वेलिंगकर की पार्टी है।
Source : News State Buraeu