सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाली कांग्रेस न देश का सम्मान करती है न सेना का- पीएम मोदी

पीएम मोदी भुज की रैली के बाद अमरेली, वापी और कामरेज में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाली कांग्रेस न देश का सम्मान करती है न सेना का- पीएम मोदी

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

पीएम मोदी सोमवार से गुजरात में चुनावी रैलियों की बागडोर थामने जा रहे हैं। सिर्फ सोमवार को पीएम मोदी 4 अलग-अलग जगहों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

Advertisment

इसके बाद 29 नवम्बर को पीएम मोदी दूसरे चरण की रैली और चुनाव प्रचार-प्रसार में हिस्सा लेंगे।

पीएम गुजरात के भुज से रैली की शुरुआत करेंगे। पार्टी के मुताबिक ये रैली सुबह 9 बजे होगी। पीएम मोदी भुज की रैली के बाद अमरेली, वापी और कामरेज में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

Live Updates:

GST की मीटिंग में कांग्रेस पूरी तरह से सहमत थी, मीटिंग से बाहर आते ही खिलाफ हो गई - पीएम मोदी 

# पाक ने हाफिज को छोड़ा तो हम पर उंगली उठाई गई पर डोकलाम विवाद के समय राहुल चीनी राजदूत के गले लगे रहे थे - पीएम मोदी

कांग्रेस न देश का सम्मान करती है और न सेना का - पीएम मोदी

डोकलाम में जब सेना तैनात थी तब आप उन्हें गले लगा रहे थे - पीएम मोदी

# हमसे सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा गया - पीएम मोदी

उरी हमले का बदला हमने घर में घुसकर लिया - पीएम मोदी

# 26/11 में मुंबई में आतंककवादी हमला हुआ था और उरी में भी आतंकवादी हमला हुआ था, सरकार-सरकार में फर्क होता है - पीएम मोदी 

# भूकंप के बाद जो भी अस्पताल और स्कूल बनें हैं वो कच्छ में मौजूद सेना और और यहां के लोगों ने मिलकर बनाया है- पीएम मोदी

# 2001 में जब भूकंप आया था तब अटल बिहारी बाजपेयी ने मुझे गुजरात की जनता की सेवा के लिए भेजा था - पीएम मोदी

कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया है - पीएम मोदी

# कच्छ में नर्मदा का पानी नहीं देना चाहती थी कांग्रेस- पीएम मोदी

गुजरात की जनता कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेगी- पीएम मोदी

# कांग्रेस ने हमेशा गुजरात से बैर किया है- पीएम मोदी

पटेल के ज़माने से गुजरात को पीछे धकेलने का काम- पीएम मोदी 

कच्छ के लोगों ने बिना पानी के लम्बा वक़्त गुजारा- पीएम मोदी

किसानों की मेहनत को सलाम करता हूं- पीएम मोदी

'क' से कच्छ होता है और 'क' से कमल होता है- पीएम मोदी

# गुजरात की जनता के आशीर्वाद के लिए आया हूं।

कीचड़ कमल के खिलने में मददगार होगा - पीएम मोदी

विरोधी जितना कीचड़ उछालेंगे उतना फायदा होगा- पीएम मोदी

मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिहोने मेरे ऊपर कीचड़ उछाला है, क्यूंकि कमल तो कीचड़ में ही खिलता है।

# पीएम मोदी ने कच्छ में आशापुरा माता मंदिर के बाहर स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

# पीएम मोदी कच्छ स्थित आशापुरा माता के मंदिर पहुंचे, और पूजा-अर्चना की

पीएम मोदी 29 नवंबर को नवसारी, भरूच, जूनागढ़ और भावनगर का दौरा भी करेंगे। तीन दिसंबर को उन्हें तलाला, मोरबी और राजकोट में चुनावी जनसभा को संबोधित करना है। इसके बाद प्रधानमंत्री 4 दिसंबर को राज्य के दौरे पर आएंगे और सुरेंद्र नगर, पालिताना, केशोड और जामनगर का चुनावी दौरा करेंगे।

पीएम मोदी सौराष्ट्र में 11 रैलियों और दक्षिण गुजरात में 4 रैलियों को संबोधित करेंगे। इन इलाकों में एक बड़ी आबादी पाटीदारों की है।

दक्षिण गुजरात विशेषकर सूरत में जीएसटी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। यहां बीजेपी के लिए व्यापारियों को अपनी पार्टी से जोड़ना महत्वपूर्ण चुनौती होगी।

बता दें कि गुजरात में 9 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है जिसमें 89 सीटों पर मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 14 दिसंबर को 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 

गुजरात में पिछले 22 साल से बीजेपी सत्ता में है और उसे इस बार पाटीदार अनामत आंदोलन और कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है।

गुजरात चुनावः कांग्रेस ने जारी की 76 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, आज नामांकन का अंतिम दिन

Source : News Nation Bureau

Amreli rahul gandhi Modi election rally BJP Bhuj kamrej amit shah PM modi vapi
      
Advertisment