राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- कांग्रेस बीजेपी की तरह गलत शब्द नहीं बोलती

रविवार को भी कई इलाक़ों में पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

रविवार को भी कई इलाक़ों में पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- कांग्रेस बीजेपी की तरह गलत शब्द नहीं बोलती

गुजरात में चुनावी रैली

कांग्रेस के बर्खास्त नेता मणिशंकर अय्यर के 'नीच' वाले बयान पर बार-बार पीएम मोदी दवारा निशाना बनाने को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर से सफाई दी है।

Advertisment

राहुल गांधी ने गुजरात के डाकोर में एक रैली के दौरान कहा कि पीएम के ख़िलाफ़ ग़लत शब्द का प्रयोग न करें।

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी से हैं और हम ग़लत शब्द का प्रयोग नहीं करते।

राहुल ने कहा, 'देखिए ग़लत शब्द का प्रयोग मत करिए वो पीएम हैं।आप कांग्रेस पार्टी के हो प्यार से बात करिए। मीठे शब्द प्रयोग करो और भगाओ उनको।'

उन्होंने कहा, 'कल मैने मोदी जी का भाषण सुना, उसमें मोदी जी ने 90% मोदी जी की ही बात की। उनके भाषण से अब 'विकास' शब्द गायब हो गया है।'

राहुल गांधी ने नोटबंदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पीएम मोदी ने सभी चोरों के ब्लैक मनी को सफेद कर दिया है।'

वहीं पीएम मोदी ने पालनपुर जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार पिर से मणिशंकर अय्यर वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।

पीएम मोदी ने कहा, 'मणिशंकर अय्यर जिन्होंने गुजरात का अपमान किया, उन्होंने पाकिस्तान उच्चायुक्त से गुप्त बैठक की थी। इसके पीछे उनका क्या मकसद था। पाकिस्तानी सेना और इंटेलिजेंस के पूर्व अधिकारियों ने एक लेख में अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाने की वकालत क्यों की थी?' 

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान निजामी द्वारा उनके पूर्वजों पर सवाल उठाने पर निशाना साधा।

मोदी ने लूनावाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस पूछ रही है कि मेरे पिता-माता कौन हैं। मैं आप भाई, बहनों से पूछता हूं कि क्या हम अपने दुश्मनों से भी ऐसी भाषा में बात करते हैं? एक जिम्मेदार कांग्रेस नेता ने मुझसे यह पूछा। अब मैं आपको उनके बारे में बताता हूं। वह वास्तव में आजादा कश्मीर से हैं। क्या आप ऐसे आजाद कश्मीरियों को वोट देंगे?'

मोदी ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी मुझसे पूछ रही है कि मेरे अभिभावक कौन हैं। इस देश के लोग मेरे अभिभावक हैं। मैं इस लूनावाड़ा की मिट्टी का बेटा हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस कहती है कि मोदी अमीरों के लिए काम करते हैं। मैं आपसे पूछता हूं, भाइयों और बहनों, क्या अमीर गंदगी और कचरे में रहते हैं? क्या टाटा, अंबानी गंदगी में रहते हैं। मैंने सफाई अभियान के तहत इस गंदगी को साफ करने की कोशिश की। लेकिन कांग्रेस इसे पसंद नहीं करती है। ऐसे नकारात्मक कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएं और भाजपा को 150 से ज्यादा सीटों पर विजयी बनाएं, ताकि देश के लोग यह जान सकें कि मोदी की बेइज्जती गुजरात की बेइज्जती है।'

गुजरात चुनाव: पहले चरण में 68% वोटिंग, कांग्रेस ने उठाए EVM पर सवाल

Source : News Nation Bureau

Panchmahal Assembly poll Rally rahul gandhi Palampur congress Second Phase Election Vadodra BJP PM modi Sanand
Advertisment