एग्जिट पोल: यूपी में मोदी की हैप्पी होली, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड भी केसरिया में रंगा, पंजाब में कैप्टन बनेंगे अमरिंदर

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विभिन्न चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू होंगे और इससे एक संकेत मिलेगा कि किस राज्य में किस दल को बहुमत मिलेगा और सत्ता में आएगी।

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विभिन्न चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू होंगे और इससे एक संकेत मिलेगा कि किस राज्य में किस दल को बहुमत मिलेगा और सत्ता में आएगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
एग्जिट पोल: यूपी में मोदी की हैप्पी होली, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड भी केसरिया में रंगा, पंजाब में कैप्टन बनेंगे अमरिंदर

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विभिन्न चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू होंगे और इससे एक संकेत मिलेगा कि किस राज्य में किस दल को बहुमत मिलेगा और सत्ता में आएगी।

Advertisment

हालांकि चुनावों के नतीजे 11 मार्च को आएंगे। न्यूज़ नेशन और न्यूज़ स्टेट पर एग्जिट पोल्स के इस विश्लेषण में हम आपको बता रहे हैं।

एग्जिट पोल को वोटिंग खत्म होने के बाद ही यानि 8 मार्च को ही प्रसारित किया जाना था, लेकिन एक विधानसभा पर दोबारा मतदान 9 मार्च को संपन्न हुआ जिसके कारण ये पोल 9 मार्च को प्रसारित किये जा रहे हैं।

चुनाव नियमों के मुताबिक एग्जिट पोल का प्रसारण सभी राज्यों में सभी चरणों के चुनाव खत्म होने के दिन मतदान के आधे घंटे बाद ही हो सकता है।

तमाम एग्जिट पोल का सर्वे कराने वाली कंपनियां अक्सर किसी मीडिया संगठन के साथ मिलकर ये सर्वे कराती हैं। इससे मतदाताओं के मूड का पता चलता है और इसका विश्लेषण करके ही चुनाव परिणाम के संकेत बताए जाते हैं।

कई बार ऐसा हुआ है कि एग्जिट पोल के आंकड़े और भविष्यवाणी गलत भी साबित हुए हैं। लेकिन कई बार इसकी भविष्यवाणी सच भी साबित हुई है।

लाइव अपडेट्स: 

 
UP (403)ABP-CSDSNews 24-ChankayaIndia TV-C Voter   TIMES NOW-MVR India Today- Axis
BJP164-176285155-167190-210251-279
BSP60-7227135-14757-7428-42
SP-Congress156-1698881-93110-13088-112
Others2-638-20006-15
Total     
      

 
Punjab (117)ABP-CSDSNews 24-ChankayaIndia TV-C Voter TIMES NOW-MVR India Today- Axis
SAD+BJP19-2795-1374-7
Congress46-565441-494862-71
AAP36-465459-676142-51
Others0-40000002
Total     
      

 
Uttarakhand (70)ABP-CSDSNews 24-ChankayaIndia TV-C VoterTIMES NOW-MVR India Today- Axis
BJP34-425329-3529-3546-53
Congress23-291529-3529-3512-21
Others3-922-92-92-6
Total     
      

 
Goa (40)ABP-CSDSNews 24-ChankayaIndia TV-C VoterTIMES NOW-MVR India Today- Axis
BJP16-2200015-2100018-22
Congress000012-18009-13
AAP00000-4000-2
Total     
      

 
Manipur (60)ABP-CSDSNews 24-ChankayaIndia TV-C VoterTIMES NOW-MVR India Today- Axis
BJP00000025-310016-22
Congress000017-270030-36
others00009-15006-11
Total     
      

Higlights:

#इंडिया टीवी के अनुसार  मणिपुर में बीजेपी बहुमत की ओर

# TIMES NOW-MVR के अनुसार बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 190-210 सीट मिलने का अनुमान, कांग्रेस-सपा गठबंधन को 110-130 सीटें मिल सकती है।

Source : News Nation Bureau

assembly elections 2017 Exit Polls Live
Advertisment