Live: गुजरात की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी, मोरबी के लिए बीजेपी खड़ी रही कांग्रेस नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि मोरबी से उनका और उनकी पार्टी का सुख-दुख का नाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि मोरबी से उनका और उनकी पार्टी का सुख-दुख का नाता है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
Live: गुजरात की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी, मोरबी के लिए बीजेपी खड़ी रही कांग्रेस नहीं

पीएम मोदी (एएनआई)

गुजरात के मोरबी में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर से हमला किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मोरबी से उनका पुराना नाता है। 

Advertisment

उन्होंने कहा, 'अच्‍छा हो या बुरा समय जनसंघ और बीजेपी हमेशा मोरबी के लोगों के साथ खड़ी रही है। ये बात कोई कांग्रेस और उसके नेताओं के बारे में नहीं कह सकता है।'

पीएम मोदी ने कहा कि मोरबी से उनका और उनकी पार्टी का सुख-दुख का नाता है।

पीएम ने कहा, 'मेरा मोरबी से कुछ ऐसा नाता है कि जब भी सुख-दुख का वक्त आता है तो मैं यहां आता हूं। हमारे लिए लोगों का सुख मायने रखता है। जब हम सत्ता में नहीं भी होते हैं, तब भी मोरबी के लोगों के साथ खड़े रहते हैं और समाज की सेवा करते हैं। अच्छे या फिर बुरे समय में जनसंघ, आरएसएस और बीजेपी के लोग हमेशा मोरबी के लोगों के साथ खड़े रहे हैं।'

Live Updates

# मेरा मोरबी से कुछ ऐसा नाता है कि जब भी सुख-दुख का वक्त आता है तो मैं यहां आता हूं।

# हमारे लिए लोगों का सुख मायने रखता है। जब हम सत्ता में नहीं भी होते हैं, तब भी मोरबी के लोगों के साथ खड़े रहते हैं और समाज की सेवा करते हैं।

# अच्छे या फिर बुरे समय में जनसंघ, आरएसएस और बीजेपी के लोग हमेशा मोरबी के लोगों के साथ खड़े रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बुधवार को पार्टी प्रचार के लिए गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। राहुल अपने 2 दिवसीय दौरे में तीन चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

वह सबसे पहले राज्य के गिर सोमनाथ जिले में स्थित प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और इसके बाद जन सभाएं करेंगे।

वहीं पीएम मोदी मोरबी, सोमनाथ, पालीटाना और नवसारी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।  

19 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 9 एवं 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 18 दिसंबर को नतीजे आयेंगे।

केरल धर्म परिवर्तन केस: हदिया बोली मैं अभी भी आजाद नहीं, मुझे बस मेरे मौलिक अधिकार चाहिए

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi rahul gandhi Gujarat Election 2017 public rallies
Advertisment