उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन को जीत दिलाने के लिए पार्टी के युवा चेहरा राहुल गांधी और अखिलेश यादव शुक्रवार को आगरा में रोड शो कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी हर जगह क्रोध फैलाती है। नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि जो लोग हिंदुस्तान में लाइन में लगे हुए थे, क्या वो सभी चोर थे? गरीब, इमानदारों को लाइन में लगा दिया और फायदा 50 परिवारों को दिया।
अखिलेश-राहुल का ये रोड शो आगरा नॉर्थ से होते हुए आगरा साउथ जाएगा। दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज, भगवान टॉकीज, दीवानी चौराहा, सुर सदन, सेंट पीटर्स कॉलेज, हरीपर्वत चौराहा, आगरा कॉलेज, छिपीटोला मोड़ होते हुए छिपीटोला चौराहा पहुंचा।
एकता का यह प्रदर्शन पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी माना जा रहा है। दोनों ही नेताओं को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में पनपी असंतुष्टि की भावना का ख्याल भी रखना है।
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर रैली में बोलीं मायावती, 'बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं, SP अपराधियों की पार्टी'
आगरा में 11 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में दोनों नेताओं की कोशिश है कि एक मंच पर आकर कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जाए।
इसे भी पढ़ेंः बीजेपी स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची में वरुण गांधी और विनय कटियार को मिली जगह
HIGHLIGHTS
- रोड शो में राहुल और अखिलेश हैं शामिल
- इससे पहले लखनऊ में कर चुके हैं रोड शो
Source : News Nation Bureau