/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/20/23-pmmODI1.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी जालौन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए
उत्तर प्रदेश में तीन चरण का चुनाव खत्म होने के बाद चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है। चौथे चरण के चुनाव के पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के उरई के कोंच में रैली को कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को ठीक करने के लिए अकेले लखनऊ और दिल्ली का इंजन काम नहीं आएगा। दोनों इंजन बीजेपी के होंगे तब जाकर बुंदेलखंड गड्ढे से बहार आएगा।
Live Updates:
थाने थाने का काम करें, नेताओं का काम करने के लिये थाने नहीं होते हैं
उत्तर प्रदेश में लैंड माफिया सक्रिय हैं, वो जनता को परेशान कर रहे हैं
युवाओं को मौका मिलना चाहिये, वो भी उनके घर के पास
हम गरीबों, मध्यमवर्ग के लोगों और ईमानदारों के लिये काम कर रहे हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं रुकेगी
हम देश के ईमानदार और गरीबों के लिये काम कर रहे हैं
स्टेंट के दाम करने का फायदा लोगों को होगा, दिल की बीमारी में इसका उपयोग होता है
ये शर्म की बात है कि आजादी के इतने सालों बाद भी महिलाओं के लिये ट्वॉयलेट नहीं है
हम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिये कदम उठा रहे हैं
बीजेपी को अगले 5 साल के लिये सेवा का मौका दीजिये फिर आपको हर जगह सफलता दिखाई देगी
अगर आपका काम बोल रहा है तो फिर हर हफ्ते सुप्रीम कोर्ट की फटकार क्यों पड़ती है?
पहले उन्हें जीत का भरोसा था लेकिन तीन चरणों के मतदान के बाद उन्हें समझ में आ गया है कि क्या होने वाला है
लाल बहादुर शास्त्री के लियो देश के लोगों में सम्मान है
उत्तर प्रदेश में बदलाव की हवा बह रही है, जिसे मैंने उत्तर प्रदेशमें चुनाव प्रचार के दौरान महसूस किया है
फूलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली
हम एक स्पेशल स्कॉड बनाना चाहते हैं जो कि अवैध खनन के कारोबार को नेस्तेनाबूद कर देगा: पीएम मोदी
यूपी में सबसे ज्यादा किसानों का बुरा हाल बुंदेलखंड में है। जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी, किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगाः पीएम मोदी
तीन चरण के चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय हो गया है: पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश में गरीबी अपने पैर जमा कर बैठ गयी है और ये भ्रष्टाचार और कुशासन की वजह से हुआ है: पीएम
यहां जो अवैध खनन कर रहा है, वो लखनऊ में बैठे नेता के लिए कर रहा है। बुंदेलखंड को इस संकट से निकालना है, यहां का विकास करना हैः पीएम मोदी
अवैध खनन के कारोबार को खत्म करने के लिए एक स्कॉड बनाया जाएगा: पीएम मोदी
BJP promises that Bundelkhand's voice will be heard when the Government is formed in UP: PM Modi pic.twitter.com/hqAWmp3ywX
— ANI UP (@ANINewsUP) February 20, 2017
बुंदेलखंड में बस एक ही उद्योग पनपा है, 'अवैध खनन' उसके लिए ही लखनऊ से यहां लोग आते हैं: पीएम
Uttar Pradesh mein sabse bura haal agar kisi ka hai toh Bundelkhand ka hai: PM Modi Jalaun's Orai pic.twitter.com/NrBzPQgvvi
— ANI UP (@ANINewsUP) February 20, 2017
ये चुनाव किस की सरकार बने और न बने तक सीमित नहीं है, बुन्देलखण्ड के लिए ये एक बहुत बड़ा फैसला है: पीएम मोदी
बुंदेलखंड को ठीक करने के लिए अकेले लखनऊ और दिल्ली का इंजन काम नहीं आएगा।दोनों इंजन भाजपा के होंगे तब जाकर बुंदेलखंड गड्डे से बहार आएगा: पीएम
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चार रैलियों को संबोधित करेंगे। उमा भारती बुंदेलखंड क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अलग-अलग क्षेत्रों में छह सभाओं को संबोधित करेंगे जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बांदा, रायबरेली और इलाहाबाद जिले में चुनावी सभाएं होंगी। वहीं बसपा प्रमुख मायावती सुलतानपुर जिले में जनसभा को संबोधित करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश में दो विजय शंखनाद रैलियों को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे उरई के कोंच में और दोपहर एक बजे इलाहाबाद के फूलपुर में उनकी चुनावी रैलियां होंगी।
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश में तीन चरण का चुनाव खत्म होने के बाद चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है
- चौथे चरण के चुनाव के पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के उरई के कोंच और इलाहाबाद के फूलपूर में रैली करेंगे